दबंगों द्वारा बिन्दौली में दलित दूल्हे को घोड़ी से उतारने पर 27 जनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
मोनू सुरेश छीपा
भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा पुलिस थाना क्षेत्र के लाठियों का खेड़ा गांव में दलित दूल्हे की घोड़ी पर बिंदोली निकालने पर विवाद का मामला सामने आया है। रविवार देर रात को यहां गांव में रमन बेरवा की बिंदोली निकली थी। इस दौरान कई ग्रामीणों ने बीच रास्ते में ही बिंदोली को रुकवा कर बीच रास्ते में परिजनों के साथ जमकर अभद्रता कर दी। इस दौरान दूल्हे रमन बेरवा को ग्रामीणों द्वारा चांटा मारने की बात की भी बात सामने आ रही है। इसके बाद यहां विवाद और बढ़ गया। शाहपुरा थाना प्रभारी राजकुमार नायक मय जाब्ते के गांव में डेरा डाले हुए है। घटना की सूचना मिलने पर शाहपुरा पुलिस उपाधीक्षक महावीर प्रसाद शर्मा व थाना प्रभारी राजकुमार मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे इसके बाद देर रात को पुलिस सुरक्षा में दूल्हे की बिंदोली निकाली गई। जय भीम के नारे लगाते हुए दूल्हे ने घोड़ी पर बैठकर भीमराव अंबेडकर के चित्र को अपने साथ में रख परिजनों व मित्रों की मौजूदगी में गांव में बिंदोरी निकाली। आज सुबह शाहपुरा थाने में दूल्हे रमन बेरवा की तरफ से 27 जनों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। शाहपुरा थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। थाना प्रभारी राजकुमार नायक मय जाब्ता के अभी भी गांव में ही डेरा डाले हुए हैं। गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर रखा है। हम आपको यहां बता दें कि पुलिस कार्यवाही होने के बाद गांव में अभी भी दहशत का माहौल बना हुआ है। दूल्हे रमन बेरवा की आज बारात खामोर गांव के लिए जाएगी। पुलिस उपाधीक्षक महावीर प्रसाद शर्मा ने बताया कि पुलिस इस मामले में गहनता से जांच कर रही है मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। थाना प्रभारी राजकुमार नायक ने
गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर रखा है। हम आपको यहां बता दें कि पुलिस कार्यवाही होने के बाद गांव में अभी भी दहशत का माहौल बना हुआ है। दूल्हे रमन बेरवा की आज बारात खामोर गांव के लिए जाएगी। पुलिस उपाधीक्षक महावीर प्रसाद शर्मा ने बताया कि पुलिस इस मामले में गहनता से जांच कर रही है मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। थाना प्रभारी राजकुमार नायक ने बताया कि बिंदोली को सुरक्षित तरीके से निकालने के बाद गांव में हालात सामान्य है। किसी भी प्रकार का अभी कोई विवाद नहीं है। मामले की जांच पुलिस उपाधीक्षक शाहपुरा कर रहे है, उनके द्वारा आरोपियों की तलाश की जा रही है ।