महंगाई राहत शिविरों में उमड़ी भीड़
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
शाहपुरा जिला मुख्यालय के उपतहसील ढिकोला में राजस्थान सरकार का बहुचर्चित स्थाई महंगाई राहत शिविर 4 मई से प्रारंभ हुआ और प्रथम दिन 180 लोगों का पशुधन बीमा, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा, मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा, उज्जवला योजना हेतु 500 मैं गैस सिलेंडर, फूड पैकेट योजना, घरेलू 100 यूनिट फ्री योजना, किसान फ्री बिजली योजना हेतु पंजीकरण किया गया साथ ही अगले दिन 359 लोगों का पंजीकरण किया गया। कुल मिलाकर अब तक ढिकोला शिविर में 1122 लोगों का पंजीकरण हो चुका है ढिकोला नोडल अधिकारी प्रेम लाल मीणा ने बताया कि शाहपुरा उपखण्ड मे नगरपालिका शाहपुरा, ढिकोला, तहनाल मे मुख्यमंत्री स्थाई महंगाई शिविरो का आयोजन किया जा रहा है जहा कोई भी यक्ति पंजीकरण करवा कर लाभ प्राप्त कर सकता है संवाददाता राजस्थान पत्रिका महावीर प्रसाद मीणा, नायब तहसीलदार गेगाराम मीणा,कांग्रेस नेता रामसुख गाडरी छीतर मल गगरानी छीतर सेन सफी मोहम्मद एडवोकेट मुकेश कुमार मीणा वार्ड पंच धन्नाराम मीणा ने शिविर की शुरवात कर लाभार्थीयो को गारंटी कार्ड वितरित किए। इस मौके पर शारीरिक शिक्षक गोवर्धन खटीक,पंचायत शिक्षक राजेश सेन, बीएलओ इस्माइल खां कायमखानी, पप्पू पाराशर,मनीष पाराशर नरेश खटीक, मनीष नायक,अभिषेक पाराशर, बंटी वैष्णव, सीताराम रैगर कालू भील सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे हालाकि कुछ महिलाएं जिनकी पेंशन पीछले कुछ महीनों से बंद है वो निराश नजर आई क्योंकि एसडीएम तहसीलदार जैसे बड़े अधिकारी शिवर में नहीं पहुंच पाए हैं।