ग्राम जालमपुरा में दो दिवसीय महंगाई राहत कैंप का शुभारंभ!
गुलाबपुरा /रामकिशन वैष्णव, हुरडा पंचायत समिति क्षेत्र के जालमपुरा ग्राम में प्रशासन गांवो के संघ अभियान महंगाई राहत कैंप दो दिवसीय का शुभारंभ हुआ! शिविर प्रभारी एसडीएम विनोद कुमार मीणा ने बताया कि महंगाई राहत कैंप में आमजन को सरकारी योजनाओं के लिए प्रेरित किया गया व लाभार्थियों का रजिस्ट्रेशन किया गया एवं योजनाओं के कार्ड वितरित किये गए! महंगाई राहत कैंप में तहसीलदार शिल्पा चौधरी, विकास अधिकारी ज्योति प्रजापति सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे! इसी प्रकार ग्राम सरेरी में चल रहे स्थाई महंगाई राहत कैंप का एसडीएम विनोद कुमार मीणा ने निरिक्षण किया!