छिपी हुई प्रतिभाओं को निखारे अभिरुचि शिविर-कैलाश सोनी
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
भाविप के 8 दिवसीय ग्रीष्मकालीन कला अभिरुचि शिविर का समापन
पुनः दुगने जोश उत्साह से मिलेंगे इसी उद्घोष के साथ शिविर की समाप्ति
भीलवाड़ा 12 मई भारत विकास परिषद आजाद शाखा के आठ दिवसीय ग्रीष्मकालीन कला अभिरुचि शिविर का समापन शास्त्री नगर स्थित आदर्श विद्या मंदिर विद्यालय में किया गया।
शाखा संरक्षक कैलाश सोनी एवं अभिरुचि शिविर प्रभारी विजय लक्ष्मी समदानी जानकारी देते हुए बताया कि विगत 8 दिनों से विभिन्न विधाओं में बालक बालिकाओं ने बड़े ही उत्साह और उमंग के साथ भाग लिया
शाखा सचिव पंकज मिश्रा एवं मीडिया प्रभारी किरण सेठी ने बताया कि इस प्रकार के शिविर बालकों के सर्वांगीण विकास हेतु आवश्यक है और अपने ग्रीष्मकालीन समय का सबसे सुंदर सदुपयोग अपने अंदर की कला एवं रुचि को जागृत करके किया जा सकता है।
कार्यक्रम में अध्यक्ष अभिषेक सोमानी,कोषाध्यक्ष मुकेश मोदानी, कमलेश लाठी,दीपेश खंडेलवाल, मोहित पगारिया,अर्पित नन्दावत, महिला शाखा प्रमुख संगीता जागेटिया,रिंकू सोमानी,मीनाक्षी काबरा,अनामिका खंडेलवाल,आशा नंदावत,मीनू सोमानी,मीनाक्षी काबरा,बबिता चौहान आदि की उपस्थिति रही,
साथ ही बालक बालिकाओं के अभिभावकों ने भी ऐसे शिविर की पुरजोर प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे उपयोगी शिविर कम से कम 15 दिन के लिए लगने चाहिए।
शाखा की और से सभी प्रशिक्षको का मोमेंटो एवं उपहार के साथ सम्मान किया गया।