अंतरराष्ट्रीय मातृ दिवस पर अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन न्यू
भीलवाडा शाखा द्वारा दलिया के पैकेट वितरित किए
- मोनू सुरेश छीपा। द वॉइस आफ राजस्थान
भीलवाडा 14 मई अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन न्यू भीलवाड़ा शाखा द्वारा महात्मा गांधी चिकित्सालय में अंतरराष्ट्रीय मातृ दिवस के उपलक्ष में प्रसूताओं को दलिया के पैकिट वितरित किए गए
मीडिया प्रभारी वंदना सोनी ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय मातृ दिवस के उपलक्ष्य में 50 किलो दलिया के पैकिट नव प्रसूताओं को दिए गए दलिया खाने से माँ का दूध बनता है एवं शिशु के लिए माँ के दूध महत्वपूर्ण होता है यह जानकारी है हॉस्पिटल कीHOD(MCH) इंद्रा सिंह चौहान द्वारा माताओं को दी गई चौहान ने साथ ही शिशुओं का नियमित रूप से टीकाकरण करवाने की जानकारी भी प्रसूताओं को दी कार्यक्रम में महात्मा गांधी चिकित्सालय के इन्दिरा जी चौहान HOD(MCH) सुनील जी पोरवाल (सीनियर नर्सिंग ऑफ़िसर) एवं स्टाफ़ विशेष सहयोग रहा सभी का ओपरना पहनाकर स्वागत किया गया कार्यक्रम में मंडल अध्यक्षा संगीता बियानी सचिव प्रेम लता जागेटिया कोषाध्यक्ष कविता समदानी मीडिया प्रभारी वंदना सोनी अंजना तोषनीवाल मधु जैन स्नेहा जैन आदि महिलाएँ उपस्थित थी