गंगापुर को स्वच्छ ,सुंदर बनाना प्राथमिकता- , आईएएस गौरव बुढानिया ने गंगापुर ईओ का संभाला कार्यभार गंगापुर ( रिपोर्टर दिनेश लक्षकार) प्रशिक्षु आईएएस गौरव बुढानिया ने कहा कि गंगापुर में विशेष सफाई अभियान चलाकर शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के साथ में मुख्यमंत्री शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत लोगो को रोजगार देना उनकी प्राथमिकता रहेगी । प्रशिक्षु आईएएस बुढानिया शुक्रवार को गंगापुर नगरपालिका में ईओ का चार्ज लेने के बाद विशेष बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि शहर को विकास की नई दिशा देने के लिए कर्मचारियों की बैठक लेकर कार्ययोजना तैयार की गई। जिसके तहत सर्वप्रथम शहर की सभी सरकारी इमारतों का रंग रोगन का कार्य मुख्यमंत्री शहरी गारंटी योजना में लोगो को रोजगार देते हुए करवाया जायेगा। शहर का जायजा लेने के बाद टूटे डिवाइडर दिखे तो शनिवार से ही ठेकेदार को मरम्मत कार्य प्रारंभ करने के लिए पाबंद कर दिया है। इसी प्रकार महंगाई राहत कैम्प में ज्यादा से ज्यादा लोगो को लाभान्वित किया जायेगा। नवनियुक्त ईओ प्रशिक्षु आईएएस बुढानिया ने व्यापारियों से अपील की है कि अपने प्रतिष्ठान के बाहर नियत स्थान तक सामान रखे।आम सड़क पर सामान रखने से वाहन चालकों व राहगीरों को गुजरने में दिक्कत आती है। इसको लेकर नगरपालिका की एक टीम भी बनाई जाएंगी जो कि अवहेलना करने वालो के विरुद्ध कार्रवाई करेगी। मूलतः चुरू जिले के निवासी प्रशिक्षु आईएएस बुढानिया पूर्व में प्रशिक्षण कार्यकाल में गंगापुर में उपखंड अधिकारी व सहाड़ा तहसीलदार का करीब डेढ़ महीने तक कार्यभार संभाल चुके है और बुढानिया हाल ही में अजमेर नगर निगम में पदस्थापित होकर पुनः भीलवाड़ा जिले में लौटे है।