राजस्व मंत्री ने ग्राम पंचायत हलेड व जोरावरपुरा में प्रशासन गांवों के संग शिविर व महंगाई राहत कैंप का किया निरीक्षण
राज्य सरकार आमजन के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध- राजस्व मंत्री
भीलवाड़ा, 19 मई। प्रशासन गांवों के संग अभियान व महंगाई राहत शिविरों में आमजन के कार्य सुगमता से हो रहे है। यह बात राजस्व मंत्री श्री रामलाल जाट ने शुक्रवार को पंचायत समिति सुवाणा की ग्राम पंचायत हलेड में आयोजित हो रहे प्रशासन गांवों के संग अभियान एवं महंगाई राहत कैंप के दौरान आमजन को संबोधित करते हुए कही। इसके पश्चात राजस्व मंत्री श्री जाट ने मांडल तहसील के जोरावरपुरा में भी शिविर का निरीक्षण किया।
राजस्व मंत्री ने इस दौरान आमजन की विभिन्न समस्याएं सुनी तथा उनका मौके पर ही निराकरण करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने हलेड में सार्वजनिक शमशान बनवाने की आमजन की मांग को स्वीकार किया।
श्री जाट ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री महोदय की मंशानुरूप आयोजित इन शिविरो में आमजन से जुड़े लगभग सभी विभागों के अधिकारी मौजूद है। इन कैंपों में सभी की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया जा रहा हैं। राज्य सरकार आमजन के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से प्रदेशवासियों को राहत मिली है। घरेलू व कृषि बिजली के बिल शून्य हो गए है। आमजन को समय पर लाभ मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि जनकल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए राज्य सरकार बजट घोषणाओं का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन सुनिश्चित कर रही है। गांव से लेकर कस्बे तक, शहर से लेकर जिला मुख्यालय तक विकास कार्य कराये जा रहे हैं तथा योजनाओं को समयबद्ध तरीके से लागू किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने लोक कल्याण से जुड़ी योजनाओं और कार्यक्रमों के लिए पर्याप्त वित्तीय संसाधन उपलब्ध कराए हैं, ताकि कार्य समय पर पूर्ण हो।
उन्होंने कहा कि प्रशासन गांवो के संग कैंप में आपसी सहमति से खाता विभाजन, लोगों को शुद्धि पत्र सौंपना, राजस्व व अन्य विभागों के कार्य एक ही छत के नीचे किए जा रहे है।
इस दौरान उपखंड अधिकारी श्री विनोद कुमार, एसडीएम श्री हुक्मीचंद, बीडीओ श्री संपत गोदारा, बीडीओ श्री संदेश पाराशर, तहसीलदार श्री हरेंद्र सिंह,पूर्व प्रधान श्री भंवर गर्ग, जनप्रतिनिधि श्री बालूलाल आचार्य, श्री सुशील चपलोत, श्रीमती मंजू पोखरणा सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिशाषी अभियंता श्री गोपाल टेलर सहित विभिन्न विभागों के ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।