सावर जागृति मंच द्वारा महात्मा गाँधी हॉस्पीटल में प्याऊ का शुभारम्भ
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) सावर जागृति मंच के तत्वाधान में स्व. भँवर लाल छाजेड़ एंव स्व. प्रेम देवी छाजेड़ की पुण्य स्मृति में छाजेड़ परिवार की ओर से निर्मित जल मन्दिर (प्याऊ) का शुभारम्भ महात्मा गाँधी हॉस्पीटल की मोर्चरी के पास शनिवार को पीएमओ अरुण गौड़ के मुख्य आतिथ्य एंव मंच अध्यक्ष कैलाश तिवारी की अध्यक्षता में किया गया। मीडिया प्रभारी चन्द्र प्रकाश अमरवाल ने बताया कि इस दौरान मंच सदस्य बुद्धीप्रकाश उपाध्याय एंव मंच सचिव रूपचन्द पहाड़िया द्वारा अरुण गौड़, जिनेन्द्र छाजेड़, हेमन्त छाजेड़, पारस छाजेड़ एंव अनिल छाजेड़ सहित अन्य प्रधारे हुए अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। अतिथियों द्वारा प्याऊ का पूजन एंव फीता काटकर शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर ओमप्रकाश सुवालका, सीनियर नर्सिंग ऑफिसर नन्द गोपाल शर्मा, नर्सिंग ऑफिसर मंजू राजपूत, तथा मंच सदस्य सुरेश राव, छीतरमल डांगरीवाल सहित हॉस्पीटल के कई पदाधिकारीगण एंव स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।