समाजसेविका मधुबाला महाजन द्वारा 100 तुलसी के पौधे वितरित
श्री नीलकंठ महादेव मंदिर शास्त्री नगर में अतुल्य आयुष तुलसी वितरण कार्यक्रम आयोजित
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) आयुर्वेद व प्रकृति के संरक्षण प्रचार-प्रसार एवं आयुर्वेद को बढ़ावा देने के प्रति समर्पित राजस्थान ट्रस्ट की अध्यक्ष व समाजसेविका श्रीमती मधुबाला महाजन के द्वारा में 1 मई 2023 से 1 जनवरी 2024 तक चलाए जाने वाले अतुल्य भारत – अतुल्य आयुष अभियान के तहत शनिवार को श्री नीलकंठ महादेव मंदिर शास्त्री नगर भीलवाड़ा में अतुल्य आयुष तुलसी वितरण कार्यक्रम किया गया जिसमे 100 तुलसी के पौधे वितरित किये गये। इस अवसर पर श्रीमती महाजन ने अतुल्य भारत – अतुल्य आयुष अभियान से जुड़ने का संदेश दिया एवं बताया कि भीलवाड़ा की जनता इस अभियान से जुड़ने को अति उत्सुक है एवं इस अभियान के तहत भीलवाड़ा के कोने-कोने तक पहुंचकर आयुर्वेद व प्रकृति का प्रचार प्रसार किया जाएगा ताकि प्रकृति व आयुर्वेद का संरक्षण हो सके। कार्यक्रम में सोदामिनी विजयवर्गीय, निर्मला चैहान, कांता तोषणीवाल, राधारानी पारिक, कलावती पाराशर व अन्य कई महिलाएं उपस्थित रहे।