मानव जाति के सभी वर्गो के बीच शान्ति, सामाजिक सद्भाव कायम करना हमारा ध्येय – गेलडा
पालिका सभागार में आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया
मोनू सुरेश छीपा।द वॉइस आफ राजस्थान
भीलवाड़ा
शाहपुरा, रविवार को प्रातः 11:00 बजे महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के तत्वावधान में नगरपालिका शाहपुरा के सभागार में आतंकवाद विरोधी दिवस उपखण्ड अधिकारी पुनीत कुमार गेलडा के मुख्य आतिथ्य और अधिशासी अधिकारी भानुप्रताप सिंह की अध्यक्षता में मनाया गया। इस दौरान विशिष्ट अतिथि गांधी जीवन दर्शन समिति के संयोजक अविनाश शर्मा, सहसंयोजक प्रियेश सिंह यदुवंशी, सन्दर्भ व्यक्ति चाँद खाँ कायमखानी, पार्षद सद्दीक पठान, मी बीयर्ड इशाक खान, पूर्व नेता प्रतिपक्ष मोहन गुर्जर थे। इस दौरान कार्यक्रम का संचालन करते हुए अविनाश शर्मा ने बताया कि आज ही के दिन 32 साल पहले एक आंतकी हमले में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या कर दी गई थी। 21 मई 1991 को राजीव गांधी तमिलनाडु के श्रीपेरंबदूर में थे, जहां आतंकवादी संगठन लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम (LTTE) ने ह्यूमन बम या सुसाइड बम के जरिए उनकी हत्या की थी। हत्या के बाद वी.पी. सिंह सरकार ने 21 मई को एंटी-टेररिज्म डे के रूप में मनाने का फैसला किया. इस दिन सभी सरकारी कार्यालयों और अन्य सार्वजनिक संस्थानों में आतंकवाद को खत्म करने की शपथ ली जाती है।उपखण्ड अधिकारी पुनीत कुमार गेलडा ने अपने सम्बोधन में कहा कि राष्ट्रीय सद्भाव को बढ़ावा देने, आतंकवाद को कम करने और सभी जातियों, पंथों आदि के लोगों के बीच एकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मनाया जाने वाले इस पर्व का उद्देश्य यह भी है कि कैसे आतंकवाद देश को नुकसान पहुंचाता है, यह दिन आतंकवादियों द्वारा की गई हिंसा के बारे में जागरूक करता है, युवाओं को आतंकवाद और मानव जीवन पर पड़े इसके गलत प्रभाव की जानकारी उपलब्ध करवाना है। अधिशासी अधिकारी भानुप्रताप सिंह ने सभी का आभार ज्ञापित किया। अंत में सभी ने शपथ ली कि हम भारतवासी अपने देश की अहिंसा एवं सहनशीलता की परम्परा में दृढ़ विश्वास रखते हैं तथा निष्ठापूर्वक शपथ लेते हैं कि हम सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करेंगे। हम मानव जाति के सभी वर्गो के बीच शान्ति, सामाजिक सद्भाव तथा सूझबूझ कायम करने और मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली और विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की शपथ ली। इस दौरान ब्लॉक स्तरीय अधिकारीगण, जनप्रतिनिधिगण और अन्य समाजसेवी संगठनों से जुड़े प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।