गांधी विद्यालय में समाज सेवा शिविर में समाज की कुरीतियों मिटाने पर हुआ सेमिनार!
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) श्री गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय में चल रहे समाज सेवा शिविर में समाज की कुरीतियों को मिटाने पर हुआ सेमिनार! विवेकानंद सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शिल्पा चौधरी व विशिष्ट अतिथि रामदेव खारोल पार्षद व अध्यक्षता गांधी शिक्षण समिति के मैनेजर व पार्षद महावीर प्रसाद लड्ढा थे !
प्रधानाचार्य सत्यनारायण अग्रवाल ने बताया कि समाज सेवा शिविर में समाज की सामाजिक बुराइयां दहेज प्रथा, कन्या भ्रूण हत्या, बाल -विवाह, सामाजिक भेदभाव जैसी कुरीतियों को किस प्रकार मिटाया जा सकता है इस पर चर्चा- परिचर्चा की गई।जिसमें करीब 150 छात्रों ने भाग लिया
मुख्य अतिथि ने बताया सामाजिक कुरीतियों की समाप्ति के लिए सबसे पहले जरूरी है कि समाज के हर वर्ग के लिए शिक्षा प्राप्ति आवश्यक हो। सभी स्कूल जाने वाले योग्य बच्चों का स्कूलों में पंजीकरण करके उनकी नियमित शिक्षा को सुनिश्चित किया जाए, विशेष रूप से नारी शिक्षा को प्रोत्साहित किया जाना बहुत जरूरी है। समाज में फैली बाल विवाह, दहेज प्रथा कन्या भ्रूण हत्या जैसी समस्याओं का समाधान करने के लिए समाज को कड़े कदम उठाने होंगे
कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ शिक्षक लाल साहब सिंह ने किया!