पूर्व पालिका चेयरमैन, भाजपा नेता गुर्जर ने चार धाम यात्रा बस को झंडी दिखाकर रवाना किया!
======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय क्षेत्र से चार धाम यात्रा पर जा रहे श्रद्धालुओं की बस को पूर्व पालिका चेयरमैन, भाजपा नेता धनराज गुर्जर ने भगवा झंडी दिखाकर रवाना किया!
श्री श्रीयादे यात्रा संघ के व्यवस्थापक निर्मल कुंभकार ने बताया कि कि लगातार 2014 से उत्तराखंड चार धाम यात्रा का शानदार कार्यक्रम होता आया है!इस दौरान पालिका वाइस चेयरमैन सांवरनाथ योगी , पार्षद हेमंत कुंभकार , गौतम आचलिया , पुखराज सेन ,भागचंद वैष्णव , देवराज , श्याम रवि , सहित यात्रा में जाने वाले श्रद्धालु मौजूद थे!