महेश नवमी पर आखरी नवां रक्तदान शिविर आयोजित, 113 युनिट रक्त संग्रहित
महेश नवमी महोत्सव 2023 में हुआ कुल 1752 यूनिट रक्तदान संग्रहित
स्मार्ट हलचल, पंकज पोरवाल
भीलवाड़ा। श्री नगर माहेश्वरी सभा भीलवाड़ा के तत्वाधान में महेश नवमी महोत्सव 2023 कार्यक्रम के तहत नवां रक्तदान शिविर रविवार को महेश शिक्षा सदन एसी हाॅल में आयोजित किया गया। सुबह 9.15 बजे से शुरू हुआ शिविर शाम 3.00 बजे तक जारी रहा। रक्त संग्रहित का कार्य रामस्नेही ब्लड बैंक के टीम द्वारा किया गया। शिविर में 113 युनिट रक्त संग्रहित किया गया। मीडिया प्रभारी पंकज पोरवाल ने बताया कि शिविर का शुभारम्भ सांसद सुभाष बहेड़िया, विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी, सभापति राकेश पाठक, राजकुमार कालिया, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी अनिल डांगी, लादू लाल तेली, पीयूष डाड, ओम नाराणीवाल, नगर अध्यक्ष केदार गगरानी, मंत्री संजय जागेटिया, संयोजक व पुर्व पार्षद राधेश्याम सोमानी, अतुल राठी, प्रमोद डाड द्वारा भगवान महेश की तस्वीर के समक्ष द्वीप प्रज्वलन कर किया गया। शिविर में सुभाषनगर निवासी रीना सोमानी ने प्रथम बार रक्तदान किया और संदेश दिया कि सभी को रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान महादान है। इससे कोई कमजोरियां नहीं आती है। साथ ही रामचंद्र मुंन्द्रा ने 63वीं बार, अंकुर जागेटिया व अनुग्रह लोहिया की युगल जोड़ी ने 29वी बार तथा चन्द्रशेखर निवासी प्रतिका काबरा व श्रेया नुवाल ने प्रथम बार एंव सुरेश हरीश पोरवाल परिवार के सभी 9 सदस्यो ने सामुहिक रक्तदान किया। मंत्री संजय जागेटिया ने बताया कि शाहपुरा उपखंड अधिकारी पुनीत गिलड़ा ने युवाओं के साथ मिलकर सभी का उत्साहवर्धन किया। शिविर में मुख्य प्रभारी तरुण सोमानी, राकेश काबरा महेश जाजू, नवीन काकानी, अनूप समदानी, अभिनव गग्गड़, प्रकाश गंदोेड़िया, राजेंद्र तोषनीवाल, चिराग मंडोवरा, दिलीप कोगटा, बनवारी सोमानी, कमलेश लाठी का विशेष सहयोग रहा। रक्तदान प्रभारी तरूण सोमानी व राकेश काबरा ने बताया कि भीलवाड़ा माहेश्वरी समाज ने महेश नवमी महोत्सव 2023 के तहत नया इतिहास बनाया। इस बार आयोजित हुए कुल नों शिविर में 1752 यूनिट रक्तदान संग्रहित किया गया। शिविर में सत्येन्द्र बिरला, राजेन्द्र कचोलिया, कृष्णगोपाल जाखेटिया, सुरेश बिरला, सरेश कचोलिया, विनय माहेश्वरी, राजेन्द्र जागेटिया, राजेन्द्र पोरवाल, रामकिशन सोनी, विकास कचोलिया सहित नगर व क्षेत्रिय सभा के विभिन्न प्रदाधिकारीयों द्वारा रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया गया।