भीलवाड़ा में आयोजित निशुल्क योग शिविर के लिए गंगापुर में घर-घर पीले चावल दिए गंगापुर ( रिपोर्टर दिनेश लक्षकार) तीन दिवसीय निशुल्क योग चिकित्सा एवं ध्यान शिविर भीलवाड़ा में 27 मई से 29 मई तक आयोजित हो रहा है इस शिविर में योग ऋषि रामदेव जी महाराज का 3 दिन का सानिध्य मिलेगा। पतंजलि योग समिति तहसील प्रभारी डॉ सतीश शर्मा ने बताया कि हरिद्वार से आए योग ऋषि संत आदित्य देव महाराज ने कालू गुणी समाधि गंगापुर पर प्रातः योग प्राणायाम , सूर्य नमस्कार के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए उनका अभ्यास करवाया। भीलवाड़ा में आयोजित होने वाले निशुल्क योग शिविर में गंगापुर में वार्ड वाइज घर-घर पीले चावल और कोशीथल ,सहाड़ा, गलवा सहित अनेक गांवो में पंपलेट देकर योग एवं चिकित्सा शिविर के लिए आमंत्रित किया। इस अभियान में कैलाश सिंह राठौड़ पुष्कर ,अनिल सेन राज्य प्रभारी मध्य प्रदेश, शोभा लाल जीनगर, नवरत्न हिरण, राजेश रांका, सीए सुनील जोशी ,एडवोकेट रामेश्वरलाल जाट सहाड़ा, गोवर्धन लाल, भंवर लाल जाट रतनलाल, किशन लाल, गौभक्त भंवर लाल खारोल गलवा,मुकेश सालवी ,सुरेश सेन, दिनेश लक्षकार, उपस्थित रहे।