लायंस क्लब इंटरनेशनल के प्रान्तीय पदाधिकारी का जैन समाज द्वारा स्वागत सम्मान किया गया!
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) लायंस क्लब इंटरनेशनल के प्रांतीय पदाधिकारियों का रविवार रात्रि पारीक रिसोर्ट 29 मिल चौराहे पर स्वागत सम्मान किया गया। अयोजित स्वागत सम्मान समारोह में क्लब के नवमनोनित संभागीय अध्यक्ष देवेंद्र रांका , क्षेत्रीय अध्यक्ष संजय महावर , संभागीय सचिव अतुल जैन का जैन समाज ने स्वागत सम्मान किया! इस अवसर पर नगर पालिका चेयरमैन सुमित काल्या, पूर्व चेयरमैन चेतन पेशवानी,धनराज गुर्जर, करतार सिंह राठौड़,राजकुमार काल्या, विरेंद्र संचेती, राजेन्द्र पामेचा, ज्ञानचंद कोठारी, मधुसूदन पारिक, पार्षद महावीर लढा, रामदेव खारोल, रतनलाल चौरडिया,भैरू लाल पाराशर, लक्ष्मी लाल धम्माणी, मिलाप चंद चपलोत, घेवर श्री श्री माल शंभु लोढ़ा, निहाल संचेती, विनोद नाहर गौतम बुरड, प्रेस क्लब अध्यक्ष टीकम हेमनानी, गुड्डू सिंधी, राजेन्द्र चौरडिया इत्यादि मौजूद थे! अतिथियों सहित सभी का पूर्व पालिका उपाध्यक्ष प्रदीप रांका ने आभार जताया।