एमपीएल महिला क्रिकेट टूर्नामेंट में आरके आरसी ए टीम रही प्रथम, संजय काॅलोनी द्वितिय
एमपीएल फीमेल प्रतियोगिता का समापन, अतिथीयों ने किया विजेता टीम को सम्मानित
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) श्रीनगर माहेश्वरी सभा के तत्वाधान में माहेश्वरी प्रोफेशनल फोरम भीलवाड़ा द्वारा प्रायोजित महेश नवमी महोत्सव 2023 के तहत दो दिवसिय एमपीएल फीमेल प्रतियोगिता का समापन समारोह एलटूसी के नवनिर्मित टर्फ पर रविवार रात को आयोजित किया गया। मीडिया प्रभारी पंकज पोरवाल ने बताया कि एमपीएल फीमेल प्रतियोगिता के समापन समारोह में अतिरिक्त जिला कलक्टर ब्रह्मलाल जाट, मधुसुदन नुवाल, महेश सेवा समिति सचिव राजेंद्र कचोलिया, डाॅ नरेश पोरवाल, केदार जागेटिया, नगर अध्यक्ष केदार गगरानी, मंत्री संजय जागेटिया, संयोजक व पुर्व पार्षद राधेश्याम सोमानी, अतुल राठी, अभिजित सारडा, एमपीएफ अध्यक्ष प्रदीप लाठी, सचिव सीए सुनिल सोमानी द्वारा प्रथम, द्वितिय, तृतीय स्थान पर रही विजता टीम को सम्मानित किया। एमपीएफ के महेश देवपुरा व ललित पोरवाल ने बताया कि रविवार रात को दो मैच के खेले गये। प्रथम मैच तृतीय स्थान के लिए बसंत विहार वर्सेज भोपालगंज के बीच खेला गया जिसमें बसंत विहार ने तृतीय स्थान पर बाजी मारी। साथ ही फाइनल मेच प्रथम व दुसरे स्थान के लिए संजय काॅलोनी वर्सेज आरकेआरसी ए के बीच खेला गया जिसमें आरकेआरसी ए 8 विकेट से विजेता रही। सुधा चंाडक व मधु देवपुरा ने बताया कि आयोजन समिति द्वारा प्रथम टीम को 11000, द्वितिय टीम को 7100 एंव सभी प्रतिभागी टीम को 3100 रूपये पारितोषिक के रूप् में प्रदान किये। साथ ही प्रथम टीम आरकेआरसी को लगभग 51000 व द्वितिय टीम संजय काॅलोनी को 31000 की नगर राशी विभिन्न भामाशाहो व संगठन से प्राप्त हुई।
ये रहे एमपीएल के स्पॉन्सर
कल्पना सोमानी व निशा सोनी ने बताया कि एमपीएल फीमेल प्रतियोगिता के स्पॉन्सर रतन गोल्ड धर्मेंद्र लाठी, शुभम कॉल ग्रुप अशोक बाहेती, दीदी के मसाले सौरभ माहेश्वरी, महेश सेवा समिति, केशव हॉस्पिटल चंदा पोरवाल, एलटुसी एनपीए ज्योति लाठी, भूमि फिनकैप पुनीत सोमानी, नरानीवाल इन्वेस्टमेंट जगदीश चंद्र नरानीवाल, बिरला बंधु अजय बिरला रहे।
ये रहे उपस्थित
एमपीएफ के दीपक मेलाना ने बताया कि एमपीएल फीमेल प्रतियोगिता के अवसर पर विनय माहेश्वरी, महेश जाजु, रामकिशन सोनी, नवीन काकाणी, राकेश सोमाणी, संजय लाहोटी, दिलिप काष्ट, अर्चित मुन्द्रड़ा, चेतना जागेटिया, मीनु झंवर, मधु लढ़ा, श्रीकांत बाल्दी, बिलेश्वर डाड, आशीष लढ़ा सहित कई समाजजन उपस्थित थे।