*सात दिवसीय धार्मिक शिक्षण एवं संस्कार शिविर का भव्य शुभारंभ*
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
श्री प्राज्ञ जैन युवा मंडल बिजयनगर के तत्वावधान में आयोजित धार्मिक शिविर में प्रथम दिन लगभग 500 शिविरार्थियों ने उत्साह के साथ भाग लिया..नवकार मंत्र के उच्चारण एवं गुरु भगवंतों के जयघोष के साथ शहर भर से पधारे हुए समाज के प्रबुद्धजनों की उपस्थित में शिविर का शुभारंभ श्री प्राज्ञ पब्लिक स्कूल, मिल चौक में हुआ..
श्री वर्द्ध.स्था. जैन श्रावक संघ बिजयनगर के अध्यक्ष श्री प्रेमराज बोहरा शिविर शुभारंभ के अवसर पर बच्चों को शुभकामना देते हुए कहा की यह शिविर संस्कार प्राप्ति का अनुपम माध्यम है, जहां भावी पीढ़ी संस्कार अर्जित कर भविष्य का उज्जवल निर्माण कर सकती है। सभी शिविरार्थी शिविर के माध्यम से ज्ञानार्जन कर भविष्य को उज्जवल बनाएं ॥युवा मंडल के सभी सदस्यों को कहा की भविष्य में भी धर्म संस्कार के ऐसे कार्यक्रम आयोजित करते रहें जिससे सुदृढ़ समाज का नवनिर्माण होगा ॥उपरोक्त सूचना देते हुए युवा मंडल कोषाध्यक्ष अमित शिसोदिया ने बताया कि सात दिवसीय शिविर 22 मई 2023 से 28 मई तक आयोजित किया जा रहा है..॥