खेल प्रेमियों के लिए खुशखबरी..
भीलवाड़ा शहर में अंतरराष्ट्रीय स्तर का पिक्लबॉल ग्राउंड का उद्घाटन स्वामी रामदेव जी करेंगे 28 मई को
6000 स्क्वायर फीट के ग्राउंड मे 3 कोर्ट तैयार हुए
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
भीलवाड़ा 27 मई भीलवाड़ा शहर के खेल प्रेमियों के लिए खुशखबरी है अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सुप्रसिद्ध खेलों में से एक पिक्लबॉल कोर्ट 100 फीट काशीपुरी रोड पर 13 पंथनगर के पास स्थित कोर्ट का उद्घाटन अंतरराष्ट्रीय योग गुरु स्वामी रामदेव जी के कर कमलों द्वारा किया जाएगा
भीलवाड़ा में सबसे पहले राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर का पिक्लबॉल कोर्ट सेवासदन खेल मैदान चंद्रशेखर आजाद नगर अंडर ब्रिज के पास कावा खेड़ा मे तैयार है
इसका संचालन सेवा सदन इल्यूमिनाए द्वारा किया जाएगा इस उद्घाटन कार्यक्रम में अतिथि भीलवाड़ा शहर विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली नगर परिषद सभापति राकेश पाठक भाजपा जिला प्रवक्ता कैलाश सोनी होंगे
साथ में जिला कलेक्टर पुलिस अधीक्षक कांग्रेस जिला अध्यक्ष रामपाल शर्मा पूर्व नगर परिषद चेयरमैन ओम नारायण लाल पूर्व यूआईटी चेयरमैन अक्षय त्रिपाठी भी अतिथि होंगे ,पिक्लबॉल कोर्ट अंतरराष्ट्रीय स्तर के कोर्ट को ध्यान में रखकर निर्मित किया गया है इस कोर्ट पर सर्वप्रथम उच्च कोटि की मिट्टी, गिट्टी, डामर के द्वारा बेस कोट तैयार किया जाता है। उसके पश्चात 6 विशेष लेयर (मुख्यत रबड़ की ) कोटिंग विशेष लेयर विशेषज्ञ कारीगरों द्वारा की गई 6000 स्क्वायर फीट के ग्राउंड में तीन कोर्ट बनाए गए है कोर्ट के चारों तरफ जाली लगाकर पैक किया गया है
इस हेतु राजेश भदादा(मुख्य कोच) भूपेंद्र मोगरा, अतुल सोमानी द्वारा विशेष सेवाएं दी जा रही है
इस कोर्ट पर छोटे बच्चे युवतियां महिलाएं युवा सहित वरिष्ठ नागरिक जन भी इस खेल को बहुत ही आसानी से खेल सकेंगे