*भाजपा पूर्व प्रदेशाध्यक्ष व पूर्व मंत्री चतुर्वेदी का स्वागत किया
गुलाबपुरा(सूर्य प्रकाश जोशी)।द वॉइस आफ राजस्थान
भाजपा राजस्थान के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष एव राजस्थान सरकार के पूर्व केबिनेट मंत्री अरुण चतुर्वेदी के भीलवाड़ा जिले के संगठनात्मक प्रवास पर जाते समय गुलाबपुरा मे पंचायत समिति सदस्य गणेश देवासी , भाजयुमो जिला मंत्री पीयूष मेवाड़ा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओ ने स्वागत किया ! इस दौरान पूर्व मंत्री चतुर्वेदी ने बताया की देश के सबसे लोकप्रिय और यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 31 मई को अजमेर आ रहे है ! इस दौरान कार्यकर्ताओ से अधिक से अधिक संख्या मे मोदी जी सभा मे अजमेर पहुंचने का आव्हान किया । साथ ही कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत से चर्चा की। इस दौरान प्रेम रेबारी , रेवत रेबारी, बबलू गुर्जर, जगरूप सिंह, भागचन्द गुर्जर, राहुल सैनी, रामकुमार जाट , राजकुमार जाट, रामकुमार जाट सहित कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे !