भारतीय पत्रकार संघ का प्रतिनिधिमंडल मिला पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से, की चर्चा
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
जयपुर/ भारतीय पत्रकार संघ एआईजे(AIJ) का एक प्रतिनिधिमंडल पूर्व मुख्यमंत्री तथा भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे से उनके आवास पर बैठकर चर्चा की ।
एआई जे के के राष्ट्रीय महासचिव तथा गुजरात प्रदेश भाजपा पदाधिकारी और भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकिरिणी सदस्य विनोद सोलंकी एवं राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष विवेक पाराशर राजस्थान के महासचिव व डाॅ. चेतन ठठेरा संघ के कोषाध्यक्ष महेश कुमार आदि ने राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री तथा भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे के उनके जयपुर स्थित आवास पर भेंट कर उनका चुनरी और गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया और उनसे संघ द्वारा देशभर के और प्रदेश के पत्रकारों के हितों में किए जा रहे कार्यों और योजनाओं के बारे में चर्चा कर श्रीमती राजे को संघ के जुलाई माह में होने वाले राष्ट्रीय पत्रकार सम्मेलन और राष्ट्रीय पत्रकारों के सम्मान समारोह में आमंत्रित किया।
श्रीमती राजे ने संघ के इन पदाधिकारियों से चर्चा कर उनके निमंत्रण को स्वीकार करते हुए सम्मेलन में आने का आश्वासन दिया इस अवसर पर उन्होंने वर्तमान मैं प्रदेश के राजनीतिक घटनाक्रम पर भी चर्चा की । इस अवसर पर भाजपा की सक्रिय नेत्री श्रीमती पूजा पाठक कुणाल पाठक , डूंगरपुर जिले से सरपंच मांगी लाल आदि भी मौजूद थे ।
एआईजे केस इन सभी पदाधिकारियों ने बाद में भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी से भी औपचारिक मुलाकात कर औपचारिक चर्चा की ।