*लायंस की प्रांतीय कार्यकारिणी सभा में विजयनगर के लॉयन साथियों ने की सहभागिता*
लॉयंस क्लब इंटरनेशनल के प्रांत 3233 ई 2 के लॉयनेस्टिक वर्ष 2023-24 की प्री-केबिनेट मीटिंग आर. के. कम्यूनिटी सेंटर किशनगढ़ में नवनिर्वाचित प्रांतपाल संजीव जैन की अध्यक्षता में रविवार को आयोजित हुई । प्री कैबिनेट मीटिंग के दौरान बिजयनगर के प्रांतीय पदाधिकारी भी इस मीटिंग में शामिल हुए। प्री कैबिनेट मीटिंग के दौरान विजयनगर से सत्र 23- 24 के प्रांतीय माइक्रो कैबिनेट सदस्य ज्ञानचंद कोठारी, अमित लोढ़ा,अतुल जैन व लियो प्रांतीय अध्यक्ष नवीन चोपड़ा ने भाग लिया। लियो नवीन चोपड़ा ने प्रांतीय सभा को संबोधित करते हुए आगामी सत्र में लियो की गतिविधियों की जानकारी प्रस्तुत की।