गंगापुर में कार की चपेट में आने से बाइक सवार की दर्दनाक मौत गंगापुर (दिनेश लक्षकार। मोनू सुरेश छीपा)
नगर के रायपुर मार्ग स्थित मटुनिया काला भाटा के पास मंगलवार देर शाम कार की चपेट में आने से बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार रायपुर मार्ग स्थित काला भाटा गांव के पास बाइक सवार गौरव पुत्र ओमप्रकाश राजपूत उम्र 25 वर्ष निवासी सिगायत-आगरा निवासी की कार की टक्कर लगने से घायल हो गया। जिसे गंगापुर चिकित्सालय लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया व परिजनों को सूचना दी। शव का पोस्टमार्टम बुधवार को किया जाएगा।