*मंत्रालयिक कर्मचारियों ने आमरण अनशन के साथ जल* *समाधि लेने का लिया निर्णय* आमरण अनशन आज चौथे दिन भी जारी महापड़ाव के चलते सामुहिक अवकाश59 वें दिन भी जारी एक कर्मचारी जयपुरिया अस्पताल में भर्ती
जयपुर दिनांक 7 मई 2023
राजस्थान राज्य मंत्रालयिक कर्मचारियों का आमरण अनशन आज चौथे दिन भी जारी रहा तीन कर्मचारियों की तबीयत खराब होने के बाद आज एक ओर कर्मचारी की तबीयत खराब होने के बाद उसे जयपुरिया अस्पताल में भर्ती कराया गया । प्रदेशाध्यक्ष राजसिंह चौधरी ने कहा कि यदि अगले चौबीस घंटों में सरकार ने मंत्रालयिक कर्मचारियों की मांगो पर फैसला नहीं लिया तो *हजारों की संख्या में मंत्रालयिक कर्मचारी मंत्रियों के आवास पर घेराव कर आगामी दिनों में *आमरण अनशन के साथ साथ महापड़ाव स्थल पर ही *जल समाधि* ली जायेगी, उन्होंने कहा कि इससे पहले भी कई कर्मचारी मृत्यु एवं हार्टअटैक के शिकार हो चुके हैं फिर भी सरकार ने मंत्रालयिक कर्मचारियों खुले में मरने के लिए छोड़ रखा है जिसमें बड़ी संख्या में महिला कर्मचारी भी शामिल हैं, राजस्व के प्रदेशाध्यक्ष अमित जैमन ने कहा कि जब तक सरकार मंत्रालयिक कर्मचारियों की मांगो पर निर्णय नहीं करती तब तक राजस्व विभाग से जुड़े विभाग सामूहिक अवकाश पर रखकर महापड़ाव में शामिल रहेगे सामाजिक न्याय के प्रदेशाध्यक्ष रिकूं यादव ने बताया कि सामाजिक न्याय से जुड़े सभी कार्य एवं योजनाओं का सामुहिक अवकाश पर रहते हुए बहिष्कार जारी रहेगा, वाणिज्यिक कर विभाग के प्रदेशाध्यक्ष हेमाद्रि शर्मा एवं अजय शर्मा ने कहा कि मांगो के अंतिम निर्णय तक वाणिज्यिक कर विभाग के सभी कार्यालय बंद रहेगे, पंजीयन मुद्रांक के प्रदेशाध्यक्ष भीखा राम चौधरी ने कहा कि प्रदेश भर के सभी पंजीयन मुद्रांक कार्यालयों के कर्मचारी काम बंद कर हड़ताल पर होने से करोड़ों रुपये की राजस्व हानि हो रही है जिसे सरकार नजर अंदाज कर रही है। महिला बाल विकास के प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द राम भाटी, सहकारिता के राकेश माथुर, स्वायत्त शासन के रामू लाल शर्मा, अभियोजन के संजीव मीणा, कृषि के जफर तकवी, परिवहन के गोविन्द पुरोहित, नगर नियोजन के आशिष उपाध्याय, भू प्रबंधन के ब्रजेश शर्मा, ने संयुक्त बयान जारी कर कहाँ कि सरकार की संवेदनहीनता के कारण मंत्रालयिक कर्मचारी वीरगति को प्राप्त हो रहे हैं फिर भी सरकार हठधर्मिता पर उतर आई है । सभा को सभी जिला अध्यक्षो एवं प्रदेश कार्यकारणी के पदाधिकारियों ने संबोधित किया।