गुरला बद्री लाल माली
*केसरी नंदन व्यायाम शाला की पहलवान ने दिलाया राजस्थान को स्वर्ण पदक*
गुरला:-दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में दिनांक 6 जून से 10 जून 2023 तक राष्ट्रीय स्कूल गेम्स फेडरेशन द्वारा आयोजित अंडर-19 पुरूष व महिला कुश्ती प्रतियोगिता में भीलवाड़ा की बेटी ने राजस्थान के लिए पहला स्वर्ण पदक जीतकर खाता खोल दिया है।
भीलवाड़ा के केसरी नंदन व्यामशाला के अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती प्रशिक्षक जगदीश जाट ने बताया कि भीलवाड़ा की माया माली ने 65 किलोग्राम वजन वर्ग में भाग लेकर फाइनल में हरियाणा की पहलवान को अंको के आधार पर हराकर स्वर्ण पदक हासिल किया।
जाट ने बताया कि माया ने पूर्व में भी राष्ट्रीय जूनियर फेडरेशन कप में स्वर्ण पदक हासिल किया था ओर कई बार अन्य राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक जीत चुकी है।
इस अवसर पर व्यायाम शाला के संरक्षक राधेश्याम बहेड़िया ने कहा की माया पहलवान के भीलवाड़ा व्यायाम शाला पहुचने जोरदार स्वागत किया जायेगा । साथ ही व्यायाम शाला अध्यक्ष सुवा लाल जाट,सचिव ,धर्मेन्द्र पारीक ,अरुण शर्मा,महेश पांडे,गोपाल जाट ,रतन लाल जाट रेलवे, पुरषोत्तम पूरी,छोटू माली,धनराज माली,नवीन मारू,व समस्त व्यायाम शाला के पहलवानो द्वारा भी माया पहलवान का स्वागत कि सम्पूर्ण तैयारी कर ली गई हैं।