सेलो फाउंडेशन एवं भारतीय जैन संघटना करेगा गांवो के तालाबो की कायाकल्प,खुदाई से बढेगा जलस्तर
*हितेश सोनी । द वाॅइस आफ राजस्थान*
पाली । नाडोल सेलो फ़ाउंडेशन,भारतीय जैन संघटना एवं स्थानीय प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान मे राजस्थान के जिलो के गांवो मे चलाया जा रहा सुखा मुक्त राजस्थान अभियान के तहत शनिवार को ग्राम पंचायत ढालोप मे रघुनाथ पीर तालाब ,भीटवाडा पंचायत के दातीवाडा गांव के मामाजी नाडी तालाब की खुदाई जीर्णोद्वार कार्य का शुभारंभ सुखामुक्त राजस्थान कार्यक्रम के समन्वयक नरेश ओझा,सेलो कम्पनी के मुख्य प्रबन्धक शम्भुसिहं द्वारा किया गया
सुखा मुक्त राजस्थान अभियान के समन्वयक नरेश ओझा ने कहा कि आज सेलो फ़ाउंडेशन एवं भारतीय जैन संघटना द्वारा क्षेत्र के तालाबों के कायाकल्प का कार्य करने की जो ज़िम्मेदारी ली गई है वह एक प्रसंशनीय कदम है। इस कार्यक्रम के माध्यम से आज हम ही नहीं हमारी आने वाली कई पीढ़ियाँ लाभान्वित होंगी, इसके साथ ही साथ हमारे तालाबों से निकालने वाली मिट्टी भी हमारे खेतों मे जा रही है इससे हमारे तालाबों के कायाकल्प के साथ ही साथ हमारे खेतों की पैदावार करने की क्षमता मे भी वृद्धि होगी जिससे हमारी आमदनी अधिक होगी। ओझा ने बताया कि सेलो फाउन्डेशन एवं भारतीय जैन संघटना द्वारा इस क्षेत्र के वरकाना, भगवानपुरा, बुसी, टेवाली, नादाणा बडौद, लालराई मुंडारा,दादाई, वीरमपुरा माताजी पेरवा आदि तालाबों के कायाकल्प का कार्य किया जा रहा जिससे तालाबो का जलस्तर बढने के साथ-साथ हमारे क्षेत्र का विकास आने वाले समय मे संभव हो सकेगा। क्षेत्र के विकास के लिए सेलो फ़ाउंडेशन हमेशा आपके साथ सहयोग के लिए तत्पर है एवं भारतीय संघटना के साथ मिलकर तीन वर्षीय कार्यक्रम के तहत क्षेत्र के सभी संभव जल निकायों का कायाकल्प कर एक जन आंदोलन का स्वरूप देने का प्रयास किया जाएगा। कार्यक्रम मे सेलो फाउंडेशन एवं भारतीय जैन संघटता के पदाधिकाश व प्रतिनिधियो का साफा व माल्यार्पण कर स्वागत किया गया
इस मौके ढालोप सरपंच सुखलाल मेघवाल भीटवाडा सरपंच महेन्द्र प्रतापसिहं,सुखामुक्त राजस्थान अभियान समन्वयक नरेश ओझा,सेलो कंपनी के मुख्य प्रबन्धक शंभू सिंह श् कैलाशसिहं राजपुरोहित एवं भारतीय जैन संघटना के वरिष्ठ प्रबन्धक नवीन शर्मा,नागेश,आमोल,ढालोप के उपसरपंच रमेश कुमार चौधरी, पूर्व उपसरपंच तेजसिहं सोलंकी,भोपालसिहं राजपुरोहित,विजयसिहं राजपुरोहित,किस्तुरचन्द मेघवाल,पुष्पेन्द्रसिहं मेडतिया पदमपुरा,जुहारसिहं राजपुरोहित,मगाराम लक्षकार,रफीक मो.लुम्बाराम मेघवाल वरदाराम,चौधरी,नैनारम चौधरी, मानसिंह ,जीतू सिंह सहीत ग्रामीण उपस्थित थे