*अमित लोढ़ा लियो डिस्ट्रिक्ट कोर्डिनेटर मनोनित*
अजमेर (बिजयानगर) लायंस क्लब इंटरनेशनल प्रांत 3233 E2 के प्रांतपाल एमजेएफ लायन डॉ संजीव जैन ने लायंस क्लब बिजयनगर रॉयल के पूर्व अध्यक्ष लॉयन अमित लोढ़ा को सत्र 23-24 के लिए *लियो डिस्ट्रिक्ट कोर्डिनेटर* के पद पर नियुक्त किया है। लोढ़ा को प्रांत एवं लियो के मध्य सेतु के रूप में कार्य कर प्रांत में लियो क्लबों को मजबूती प्रदान करने के साथ ही लियो की सामाजिक और सेवा गतिविधियों को गति प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। लोढ़ा की नियुक्ति पर प्रांत के सभी लायन व लियो साथियों ने हर्ष व्यक्त किया। वर्तमान में अमित लोढ़ा लायंस क्लब के क्षेत्रीय अध्यक्ष के पद पर अपनी उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान कर रहे हैं ।