बेहतर समाज और राष्ट्र के निर्माण में युवाओं का सर्वाधिक योगदान: राघव कोठारी
दक्षिणी राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी युवा संगठन के चुनाव सम्पन्न, भीलवाड़ा के राघव कोठारी बने निविर्रोध प्रदेश अध्यक्ष
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) मोनु सुरेश छीपा समाज को बेहतर बनाने और राष्ट्र के निर्माण में सर्वाधिक योगदान युवाओं का ही होता है। युवा शक्ति देश और समाज की रीढ़ होती है। युवा ही देश और समाज को नए शिखर पर ले जाते हैं। यह बात दक्षिणी राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी युवा संगठन के नवनिवार्चित अध्यक्ष राघव कोठारी ने कही। उन्होने कहा कि महा सभा की योजनाओं को हर तहसील, कस्बे तक पंहुचाने का प्रयास करेगें। साथ ही संगठन द्वारा नवयुवाओं को जोड़ने के नए-नए कार्यक्रम किए जाएँगे। इससे पुर्व दक्षिणी राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी युवा संगठन के चुनाव चित्तौड़गढ़ के बस्सी स्थित भैरव रिसोट में सम्पन्न हुए। जिसमें मुख्य चुनाव अधिकारी प्रमोद डाड, सहायक चुनाव अधिकारी राजेन्द्र गगरानी, केजी राठी, सुशील सोमानी, प्रदेश पयर्वेक्षक नवरतन बिलिया के निदेर्शन में चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न हुई। नामांकन भरने में राघव कोठारी, भीलवाड़ा का एक ही नामांकन प्राप्त हुआ जिसको समय सारणी के अनुसार नवीन सत्र 2023-26 के लिए दक्षिणी राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी युवा संगठन के अध्यक्ष पद निविर्रोध निवार्चित किया गया। मिडिया प्रभारी पंकज पोरवाल ने बताया कि निवार्चन के बाद बैठक का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य चुनाव अधिकारी प्रमोद डाड ने नवनिवार्चित अध्यक्ष राघव कोठारी को शपथ दिलाई। साथ ही प्रदेश कार्यकारिणी बनाने के लिये प्रदेश अध्यक्ष राघव कोठारी को सवार्धिकार दिये गये। इस दौरान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सीपी नामधराणी, पुर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक ईनाणी, पूर्व जिलाध्यक्ष सुभाष बाहेती, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लोकेश आगाल, मांडलगढ़ प्रधान जितेन्द्र मुन्द्रड़ा, जगदीश लढ़ा, प्रदेश महामंत्री आशीष बाल्दी, नितेश लढ़ा, चित्तौड़गढ़ जिलाध्यक्ष लोकेश समदानी, राजसमन्द से जिलाध्यक्ष जगदीश बियाणी, प्रदीप लढ़ा, अजय कोठारी, कमल भदादा, योगेश हेड़ा, मुकेश कोठारी, सीए अंकित लाखोटिया, विजय राठी, सुधीर अजमेरा, मनोज सोमानी, सहीत युवा संगठन के सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे। मंच संचालन दीपक आगाल ने किया। अंत में धन्यवाद एवं आभार अंकित गट्यानी ने ज्ञापित किया।