*खाटू श्याम महाकीर्तन व भजन संध्या 24 जून को, पोस्टर का किया विमोचन*
द वॉइस आफ राजस्थान-(बृजेश दाधीच)
तसवारियां बासां में आगामी 24 जून को प्रथम खाटू श्याम जी महाकीर्तन व एक शाम खाटू वाले के नाम भजन संध्या का आयोजन किया जायेगा | श्री श्याम मित्र मण्डल तसवारिया बांसा द्वारा इसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी है बुलिया तालाब स्थित ग्राउंड में यह भव्य महाकीर्तन व भजन संध्या रात्रि 8 बजे से प्रारंभ होगी | कार्यक्रम का पोस्टर विमोचन करके श्याम प्रेमि खाटू के लिये रवाना हुये वहां जाकर श्याम प्रेमि बाबा को कीर्तन में आने के लिये भाव भरा न्योता देगें | इस भव्य कीर्तन में निमच की प्रसिद्ध गायिका कनिका ग्रोवर अपने भजनो सें समा बांधेगी इनके साथ में गौतम शर्मा, महेश खण्डवाल, राहुल जोशी भी अपने आकर्षण भजनो की प्रस्तुतियां देंगेॆ | इस दोरान खाटू श्याम को अलौकिक श्रृंगार, अखण्ड ज्योत,व भव्य दरबार सजाया जायेगा व इत्र व पुष्प वर्षा का आयोजन भी होगा |