बजरी माफिया द्वारा अवैध रसीद काटने को लेकर विशेषाधिकारी को ज्ञापन दिया
शाहपुरा जिला मुख्यालय के विशेषाधिकारी आईएएस डॉ मंजू चौधरी को ट्रैक्टर संचालकों द्वारा बजरी माफिया के गुंडा तत्व को लेकर ज्ञापन दिया।जानकारी के अनुसार शाहपुरा क्षेत्र में ट्रैक्टर संचालकों द्वारा भुड्ढा रेत मिट्टी का दोहन करने पर बजरी माफिया द्वारा बिना लीज ठेके के अवैध रूप से रसीद देकर अवैध वसूली करने के आरोप लगाते हुए शाहपुरा विशेषाधिकारी डॉक्टर मंजू चौधरी को ज्ञापन दिया और बताया कि गुंडों तत्वों द्वारा मारपीट एवं वाहन की टक्कर मारने की धमकी गैर कानूनी गतिविधियों के चलते ट्रैक्टर संचालक एवं उनके ड्राइवर आदि को परेशान करने का आरोप लगाया सूचना अधिकार के नियम से बजरी के ढेका लीज स्टॉक आदि लगभग 12 जानकारी मांगने के पश्चात भी जानकारी नहीं देने की भी शिकायत की एवं 10 दिन में कार्यवाही नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।