डॉ. आरएस जैथलिया मेमोरियल क्रिकेट ट्रॉफी 2023 का भव्य आगाज
भीलवाड़ा। इंडियन मेडिकल एसोसियेशन द्वारा स्व. आरएस जैथलिया की स्मृति में डॉ. आरएस जैथलिया मेमोरियल क्रिकेट ट्रॉफी 2023 का भव्य आगाज एलटूसी के नवनिर्मित टर्फ गार्डन में हुआ। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष कैलाश काबरा व सचिव हरीश मारू ने बताया कि डाॅ. आरएस जेथलिया की स्मृति में आयोजित चार दिवसिय डॉ आरएस जैथलिया मेमोरियल डाॅक्टर क्रिकेट ट्रॉफी 2023 में कुल 8 टीमें भाग लेगी। पुरूष वर्ग में एमजीएच रॉयल ग्रे, रॉयल ग्रीन, अवेंजर्स नवी, रॉयल ब्लू (केशव किंग्स), जैथलिया सुपर किंग्स, रॉयल ऑरेंज (मेवाड़ रॉयल्स) सहित महिला वर्ग आईएमए वुमन्स टीम पीक व आईएमए वुमन्स टीम ग्रे भाग लेगी। प्रथम 2 दिन लीग मैच होंगे उसके बाद 17 को सेमीफाइनल व 18 को पुरूष वर्ग व महिला वर्ग का फाइनल मैच होंगे। आयोजक टीम के डॉ. नरेश पोरवाल डॉ. मोहित जैथलिया, डॉ. प्रशांत आगाल ने बताया कि मैन ऑफ द मैच, बेस्ट बॉलर, बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट फील्डर, मैन ऑफ द मैच सहित विजेता व उपविजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। डॉ. जैथलिया ने बताया कि उद्वघाटन मेंच एमजीएच रॉयल ग्रे एंव रॉयल ऑरेंज (मेवाड़ रॉयल्स) के बिच हुआ। आयोजन में डॉ. मुस्ताक खान, डॉ. कुलदीप नाथावत, डाॅ. नीरज जैन, डॉ. सुभाष जांगिड़, डॉ. आरएस सोमानी, डॉ. मुकेश सुवालका, डॉ. नवीन भडाना, डाॅ. आशीष अजमेरा डाॅ. राहुल शर्मा डॉ. विशाल गुप्ता का विशेष सहयोग रहा। प्रतियोगिता का शुभारम्भ राष्टगाण के साथ किया गया। उसके पश्चात अतिथीयों द्वारा टाॅफीयों का अनावरण किया गया।