बास्केटबाॅल लीग में शेखवाटी राइडर्स, हाडौती टाईगर्स टीम रही विजयी
जिला बास्केटबाॅल संघ एंव यूनिवर्सल स्पोर्ट्स क्लब के स्ंायुक्त तत्वावधान में आयोजित राजस्थान बास्केटबाॅल लीग सीजन 4 आयोजित
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) मोनु सुरेश छीपा जिला बास्केटबाॅल संघ एंव यूनिवर्सल स्पोर्ट्स क्लब के स्ंायुक्त तत्वावधान में आयोजित चार दिवसीय राजस्थान बास्केटबाॅल लीग सीजन 4 (पुरुष व महिला वर्ग) के तृतीय दिन गुरूवार 15 जुन सुबह और सायं के सत्र में 6 मेच खेले गये। यूनिवर्सल स्पोर्ट्स क्लब के शिव खोइवाल ने बताया कि गुरूवार 15 जून को सुबह के सत्र में 2 मैच खेले गए जिसमे पहला मैच पुरुष वर्ग में मेवाड़ लायंस बनाम शेखवाटी राइडर्स के बीच खेला गया जिसमें शेखवाटी ने मेवाड़ को 65 के मुकाबले 53 से हराया। दूसरा मैच मारवाड़ रायनोस बनाम हाडौती टाईगर्स के बीच खेला गया जिसमें हाडौती टाईगर्स ने मारवाड़ को 59 के मुकाबले 54 से हराया। प्रतियोगिता के आयोजन अध्यक्ष शिव बैरवा ने बताया कि तृतीय दिन प्रतियोगिता का विधिवत शुभारम्भ उधोगपति योगेश लढ़ा के आतिथ्य मंे हुआ। यूनिवर्सल स्पोर्ट्स क्लब के सिद्धार्थ सिंघवी व आयोजन सचिव लोकेश खोईवाल ने बताया कि इससे गुरूवार शाम के सत्र में पहला मैच महिला वर्ग में मेवाड़ रीजंस और हाडौती ऐसेस के बीच खेला गया। जिसमें मेवाड़ रीजंस ने हाडौती ऐसेस को 24 के मुकाबले 20 से हराया। दूसरा मैच पुरुष वर्ग में बागड़ बुल्स बनाम शेखावाटी राइडर्स के बीच खेला गया। जिसमें बागड़ बुल्स ने शेखावाटी राइडर्स को रोमांचक मुकाबले में 55 – 60 से हराया।