टूटी सड़कें उड़ती धूल वाहन पड़ रहे हैं खड्डे में विभाग ने ले रखा है मौन व्रत
आसींद
आसींद 17 जून उपखंड क्षेत्र आसींद की पंचायतों को जोड़ने वाली सड़कों की बदहाली के चलते दुपहिया, चौपाइयां वाहन चालकों, राहगीरों, रोगियों प्रसूता महिलाओं, काश्तकारों एवं ग्रामीण जनों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है आसींद से दौलतगढ़, पालड़ी से दौलतगढ़, आसींद से बराणा, जैतगढ़, बामणी दांतड़ा , आसींद से रायरा हताण शंभूगढ़ को जोड़ने वाली सड़क की हालत दयनीय स्थिति में है इन सड़कों पर वाहन उड़न खटोले की तरह झूलते हुए निकलते हैं आए दिन दुर्घटना घटित हो रही है सड़को पर गहरे गहरे खड़े हो गए हैं अगर इन सड़कों को अति शीघ्र पैच वर्क का कार्य न्यू सड़कों की सुध नहीं ली गई तो वर्षा के समय में आमजन को भारी परेशानी उठानी पड़ेगी ग्रामीणों ने बताया कि प्रसूता महिलाएं इन सड़कों की दुर्दशा के कारण समय पर अस्पताल नहीं पहुंच पाती प्रसव पीड़ा के दौरान आसींद से दौलतगढ़ जाने वाली सड़क मार्ग की पूरी तरह टूट-फूट कर कंकर पत्थर निकल आए एवं खड्डे पड़ गए आसींद से दौलतगढ़ सड़क मार्ग दुर्दशा की शिकार सड़कों पर गहरे खड्डे