गंगापुर में आईएएस बुडानिया ने माउंटेड सीवर सेक्शन मशीन को हरि झंडी दिखाकर किया रवाना
गंगापुर (रिपोर्टर दिनेश लक्षकार)
नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी व आईएएस गौरव बुडानिया ने आज नगरपालिका परिसर में ट्रक माउंटेड सीवर सेक्शन को हरी झंडी बताकर रवाना किया । नगरपालिका क्षेत्र में साफ सफाई हेतू ये मशीन कारगर साबित होगी इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी राजेश सुवालका , नगरपालिका अध्यक्ष दिनेश चंद्र तेली,पार्षद धीरज चन्देल, हरीश श्रोत्रिय,नगरपालिका कर्मचारीयो में हेमन्त मालवीय, अनिल कुमार छिपा ,उदयराम माली,सत्यनारायण शर्मा, संजय आचार्य, सोनू टांक के साथ और भी कई महानुभव उपस्थित थे।