एसबीआई रायला एवं गंगापुर शाखा द्वारा जन सुरक्षा अभियान कैम्प का आयोजन
महाप्रबंधक जयपुर हेमंत करौलिया ने पीएमजेजेबीवाई, पीएमएसबीवाई के लाभो के बारे में विस्तार से समझाया
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) मोनु सुरेश छीपा भारतीय स्टेट बैंक की रायला एवं गंगापुर शाखाओ द्वारा जन सुरक्षा अभियान कैम्प का आयोजन किया गया। कैंप में 300 से अधिक लोगो ने भाग लिया एवं जन सुरक्षा अभियान को सफल बनाया। महाप्रबंधक जयपुर हेमंत करौलिया द्वारा उपस्थित लोगों को सामाजिक सुरक्षा योजनाओ पीएमजेजेबीवाई, पीएमएसबीवाई के लाभो के बारे में विस्तार से समझाया। कैम्प में बैंक के उप महाप्रबंधक भूपेंन्द्र जोशी, सहायक महाप्रबंधक एफ आई श्रीनिवास प्रसादराव, क्षेत्रीय प्रबंधक भीलवाड़ा अविनाश पाटोदी, मुख्य प्रबंधक एफ आई डीके जैन, दीपक टेलर शाखा प्रबंधक रायला, राहुल शर्मा शाखा प्रबंधक गंगापुर सहित रायला सरपंच जगदीश प्रसाद चैधरी, सुरेशचंद रुइया, दीन दयाल पाठक गंगापुर भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।