*विप्र सेना के तत्वाधान में हुए शौर्य प्रशिक्षण का हुआ समापन*
भीलवाडा
✍️ *मोनू सुरेश छीपा/बृजेश शर्मा
*द वॉइस आफ राजस्थान*
विप्र सेना के तत्वाधान में बालक, बालिकाओं व महिलाओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाने हेतु 15दिवसीय निःशुल्क शौर्य प्रशिक्षण का समापन कृषि उपज मंडी से सामने स्थित गौतम शिक्षण संस्थान में हुआ ।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि नवीन जोशी (जिला प्रभारी -1st इंडिया ) बृजेश शर्मा (ब्यूरो चीफ – दैनिक सच्ची रिपोर्ट) धीरज शर्मा
खबर फास्ट ( ब्यूरो चीफ) उपस्थित रहे ।
समापन कार्यक्रम में प्रशिक्षुओं द्वारा शिविर में सीखे आत्मरक्षा के गुर, दंड चलना, चकरा चलाना, तलवार चलाने का प्रदर्शन किया गया । एवं मुख्य अतिथियों के द्वारा प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र भेंट किये गए।
विप्र सेना के जिलाध्यक्ष योगेश व्यास ने बताया आज के समय मे बालिकाओं व महिलाओं को आत्मरक्षा के गुर सीखाकर शारीरिक व मानसिक तौर पर मजबूत कर सके इस उद्देश्य से यह शिविर लगाया गया, आगे भी समय2 पर इस तरह के आयोजन किये जाते रहेंगे ।
शिविर में लाठी चलाने, तलवार चलाने व आत्मरक्षा के गुर सिखाने के लिए प्रशिक्षक दुर्गाशक्ति अखाड़े की जहान्वी सैनी, भावना माली, कोमल माली, नेहा माली, प्रीति प्रजापत व यश चतुर्वेदी को उनके द्वारा सराहनीय प्रशिक्षण देने पर सम्मान स्वरूप विप्र सेना द्वारा फरसा भेंट किया गया ।
विप्र सेना के प्रवीण शर्मा, सुनील उपाध्याय, संजय पाराशर, सोनल ओझा व डॉ किरण शर्मा सहित कई महिला शक्ति उपस्थितरही।