सर्व ब्राह्मण महासभा के ब्लॉक अध्यक्ष बने पुरोहित व युवा नगर अध्यक्ष शर्मा को चुना!
=======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय क्षेत्र के सर्व ब्राह्मण महासभा की बैठक आयोजित की गई, जिसमें सर्वसम्मति से ब्लॉक अध्यक्ष पद पर रामनारायण पुरोहित व युवा नगर अध्यक्ष पद पर हरिश शर्मा को चुना गया। तहसील स्तरीय सर्व ब्राह्मण महासभा की बैठक का आयोजन सोमवार को महासभा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष ब्रजराजकृष्ण उपाध्याय के आतिथ्य में सम्पन्न हुई । बैठक में उन्होंने वर्तमान ब्राह्मणों की एकता समाज के सांगठनिक ढांचे को मजबूत कर समाज की आर्थिक उन्नति, संस्कार युक्त शिक्षा के साथ समाज के युवाओं के लिए रोजगार जैसी महत्वपूर्ण चुनोतियो के लिए एकता आवश्यक है । इन सबके लिए सभी को जागरूक होकर अपनी भागीदारी निभाने की बात कही ।
बैठक में सर्वसम्मति से तहसील अध्यक्ष पद पर रामनारायण पुरोहित व युवा नगर अध्यक्ष पद पर हरीश शर्मा को चुना गया । जिनका माल्यार्पण कर दुप्पटा पहना स्वागत अभिनंदन किया ।
इस दौरान कैलाशचंद व्यास, पवन शर्मा,परमेश्वर शर्मा, विनोद त्रिपाठी,जगदीश चौबे,सुनील जोशी,मुकेश शर्मा, सुरेश शर्मा, सुरेश व्यास,सोनू व्यास, मनोज,निर्मल सहित कई समाजजन मौजूद थे ।