बेमौसम बारिश से लड़की बांध में आया 4 फीट पानी गंगापुर ( रिपोर्टर दिनेश लक्षकार ) अरब सागर से चक्रवात बीपरजॉय के राजस्थान में प्रवेश के बाद बेमौसम बारिश के कारण रायपुर स्थित लड़की बांध में 4 फीट पानी की भराव क्षमता हो गई है । उपखंड अधिकारी नेहा छिपा और प्रधान शिव सिंह बाड़ी ने मौके पर जाकर हालात का जायजा लिया । बांध में पानी की आवक लगातार जारी है कोठारी नदी से जुड़े एनीकटो में पानी की अच्छी आवक हुई है जिसके कारण लड़की बांध में पानी की आवक हुई है । यह बांध पर्यटन स्थल भी हैं और चंबल परियोजना से पूर्व रायपुर कस्बे वासियों के लिए पेयजल का मुख्य स्त्रोत रहा है। लड़की बांध में पानी की आवक लगातार बनी हुई है जिससे क्षेत्रवासियों और किसानों में प्रसन्नता का माहौल है।