भाविप विवेकानंद की बैठक में फिजियोथैरेपी क्लिनिक सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) मोनु सुरेश छीपा भारत विकास परिषद की विवेकानंद शाखा की वित्त वर्ष 2023-24 की तृतीय कार्यकारिणी बैठक शास्त्री नगर स्थित भारत विकास भवन पर पर हुई । शाखा के अध्यक्ष बालमुकुंद डाड एवं सचिव गिरीश अग्रवाल ने बताया कि बैठक की शुरुआत राष्ट्रगीत से की गई। बैठक में फिजियो थेरेपी क्लिनिक के प्रचार प्रसार हेतु चर्चा। जिसमें बताया गया कि वर्तमान में फिजियोथैरेपी क्लिनिक दो पारियों में 9:00 से 2:00 बजे एवं सायंकाल 5:00 से 7:00 बजे तक चल रहा है। बैठक में निर्णय लिया गया की इसे प्रातः 9:00 से 2:00 एक पारी में ही संचालित किया जाए। 21 जून को विश्व योग दिवस पर समन्वय में छह शाखा का सामूहिक कार्यक्रम होना निश्चित हुआ। शाखा द्वारा नियमित प्रातः योग शिविर चल रहा है ,इसी के अंतर्गत सात दिवस का योग शिविर आयोजन करने का निर्णय लिया गया। गत 2 वर्ष से परिषद भवन पर मेडिकल कैंप का आयोजन किया जा रहा है इसी के अंतर्गत इस वर्ष भी मेडिकल कैंप आयोजित करने का निर्णय लिया गया। शाखा सदस्य राजकुमार मेलाना द्वारा इसकी रूपरेखा तैयार की जा रही है। प्रांत द्वारा निर्देशित 27 जून 2023 से 10 जुलाई 2023 तक संपर्क पखवाड़े का आयोजन किया जाना है। इसी के अंतर्गत 27 जून को डॉ सूरज प्रकाश जयंती एवं 10 जुलाई को परिषद स्थापना दिवस मनाया जाएगा। संपर्क पखवाड़े में जिन सदस्यों का नवीनीकरण नहीं हुआ है उनसे संपर्क करके नवीनीकरण शुल्क लेना एवं नए सदस्य जोड़ने का कार्य किया जाएगा, इसके लिए दो से चार जनों की टोलिया तैयार करके इस काम को पूर्ण किया जाना तय हुआ। हाल ही में खेलकूद सप्ताह का आयोजन आजाद शाखा द्वारा किया जा रहा है। इसमें शाखा द्वारा क्रिकेट में 7, वरिष्ठ क्रिकेट में 11, बैडमिंटन में छह ,कैरम में दो, चेस में तीन, वॉलीबॉल में दो, एवं टेबल टेनिस में एक पंजीयन हुआ। खेलकूद सत्ता के लिए शाखा द्वारा बलवंत लड्डा को प्रभारी नियुक्त किया गया, सह प्रभारी कमलेश जैन एवं महिला प्रभारी शिखा अग्रवाल को नियुक्त किया गया। बैठक में स्थाई प्रकल्प के तहत महीने के एक रविवार को महिलाओं के लिए निशुल्क हेमोग्लोबिन जांच की जाए, इसके लिए शाखा सदस्य केके जिंदल को एमजी अस्पताल में बात करने के लिए जिम्मेदारी दी गई। सत्यनारायण झंवर द्वारा प्रस्ताव रखा गया कि नवीनीकरण शुल्क के लिए शाखा का यूपीआई कोड बनाया जाए जिससे नवीनीकरण में सुविधा रहे। ओम कोगटा द्वारा सात दिवसीय फिजियोथेरेपी कैंप का प्रस्ताव दिया गया। इस हेतु जयपुर के एमजी हॉस्पिटल की टीम से बात करने की जिम्मेदारी ओम कोगटा को दी गई। बैठक का समापन राष्ट्रगान से हुआ। बैठक में भेरूलाल अजमेरा शाखा वित्त सचिव, रजनीकांत आचार्य प्रांत संयुक्त सचिव, बलवंत लड्डा, अतुल शाह, विकास बल्दवा, मुरलीधर लड्डा, सत्यनारायण झंवर , केके जिंदल , ओम प्रकाश कोगटा आदि मौजूद रहे।