जीवन में नशे को जड़ से खत्म करने में सर्वोपरी होती है युवाओं की भूमिका: सीएमएचओ डॉ. मुस्ताक खान
डिप्टी सीएमएचओ डॉ. घनश्याम चावला ने शाहपुरा बैठक में तम्बाकू उत्पादों का सेवन नहीं करने की दिलाई शपथ
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) मोनु सुरेश छीपा जिले में 31 जुलाई तक चलाये जा रहे 60 दिवसीय टोबैको फ्री यूथ कैम्पेन के अन्तर्गत जिले में तम्बाकू नियंत्रण हेतु अनैको कार्यक्रम व गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। मंगलवार को ब्लॉक शाहपुरा में कम्यूनिटी मोबिलाइजेशन बैठक के दौरान चिकित्सा अधिकारियों व एएनएम, आशा व आंगनबाडी कार्यकर्ताओं को ब्लॉक स्तर पर तम्बाकू नियंत्रण के संबंध में जन-जन तक अधिकाधिक जागरूकता फैलाकर कैम्पेन में अपनी भागीदारी निभाने के साथ हीं कैम्पेन की निर्धारित गतिविधियां जैसे मैराथन दौड़/रैली प्रभात फेरी आदि गतिविधियों का आयोजन फिल्ड में करवाने के निर्देश दिये गये। बैठक के दौरान डिप्टी सीएमएचओ डॉ. घनश्याम चावला ने बैठक में प्रतिभागियों को तम्बाकू उत्पादों का सेवन नही करने संबंधी शपथ दिलाई तथा फिट इंडिया कैम्पेन के तहत सभी को स्क्रीनिंग करा आभा आईडी जनरेट करवाने को कहा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुस्ताक खान ने तम्बाकू से शरीर पर पडने वाले दुष्प्रभावों की जानकारी देकर कोटपा एक्ट के प्रावधानों की पालना करवाने, तम्बाकू का सेवन नही करने के लिए चिकित्सा संस्थानों पर जागरूकता के साथ हीं जिला व ब्लॉक स्तर पर मैराथन दौड़, रेली, वाद विवाद व ऑनलाईन सोशल मीडिया प्रतियोगिताओं का आयोजन के साथ हीं टोबैको फ्री यूथ कैम्पेन के सफल क्रियान्वयन हेतु निर्धारित गतिविधियां समय पर पूरा करने के निर्देश दिये। बैठक के दौरान उपखण्ड अधिकारी, शाहपुरा पुनीत गेलड़ा, पीएमओ, शाहपुरा डॉ. अशोक जैन, बीसीएमओ शाहपुरा डॉ. देवेन्द्र शर्मा, बीपीएम प्रदीप दाधीच सहित अन्य चिकित्साकार्मिक मौजूद थे।
नशे को जड़ से खत्म करने में युवाओं की भूमिका सर्वोपरी
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुस्ताक खान ने बताया कि टोबैको फ्री यूथ कैम्पेन के सफल क्रियान्वयन व तम्बाकू सहित जीवन में नशे को जड़ से खत्म करने में युवाओं की भूमिका सर्वोपरी होती है। इसके लिए युवाओं की सहभागिता सुनिश्चित कर ऑनलाइन सोशल मीडिया प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जा रहा है। जिसमें युवाओं में जागरूकता के लिए वीडियो संदेश, सेल्फी, पेंटिंग व स्लोगन तैयार कर ऑनलाइन सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसारित किए जाएंगे। इस प्रतियोगिता में युवाओं के साथ हीं किसी भी उम्र के लोग इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते है। प्रतियोगिता में प्रथम विजेता को राज्य स्तर पर पुरस्कृत किया जाएगा।
विभिन्न गतिविधियों का किया जा रहा आयोजन
डिप्टी सीएमएचओ डॉ. घनश्याम चावला ने बताया कि टोबैको फ्री यूथ कैम्पेन की निर्धारित कार्ययोजना के तहत जिले में जन-जागरूकता अभियान, कोटपा एक्ट के अनुसार प्रतिबंधित स्थानों पर तम्बाकू का विक्रय-सेवन पर रोक लगाने के लिए चालान कार्यवाहियों सहित सामुदायिक स्तर पर जागरूकता हेतु विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसके अलावा स्कूलों, ग्राम स्तर, चिकित्सा संस्थानों व सार्वजनिक स्थानों आदि को तम्बाकू मुक्त करने के लिए निर्धारित 9 मापदण्डों अनुसार कार्यवाही कर कोटपा उल्लंघन करने वाले पर चालान कार्यवाही की जा रही है। ग्राम/ब्लॉक/जिला स्तर पर स्कूली विद्यार्थियों को सम्मिलित कर वाद-विवाद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा साथ हीं तम्बाकू दुर्व्यसन के प्रति अच्छी सोच विकसित करने के लिए आमजन की जागरूकता हेतु मैराथन दौड, रैली का आयोजन कर तम्बाकू निषेध का संदेश प्रसारित किए जाएगें।