आदित्य बिरला हेल्थ इंश्योरेंस ब्रांच भीलवाड़ा द्वारा रक्त शिविर आयोजित, दिया जागरूकता का संदेश
सहयोग सेवार्थ फाउंडेशन के तत्वाधान में हुआ 50 युवाओ ने किया रक्तदान
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) मोनु सुरेश छीपा विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष में आदित्य बिरला हेल्थ इंश्योरेंस ब्रांच भीलवाड़ा द्वारा सहयोग सेवार्थ फाउंडेशन के तत्वाधान में रक्तदान शिविर के आयोजन गोविन्दम स्थित ब्रांच में किया गया जिसमें 50 युवाओ ने रक्तदान किया। ब्रांच मैनेजर महेश कुमार विजयवर्गीय ने बताया कि विश्व रक्तदान दिवस पर कम्पनी द्वारा जरूरतमंदों को समय पर रक्त उपलब्ध कराने के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन कर जागरूकता का संदेश दिया। शिविर में सभी स्टाफ मेम्बर्स ने बढ़ चढ़कर भाग लेते हुए रक्तदान किया। स्टाफ मेम्बर्स पंकज मिश्रा, विजय नागला, मानवेंद्र लोढा, अजरुदीन नागौरी, विनोद कोली, मनीषा सोलंकी, राकेश जोशी, ज्योति चैधरी, राजेंद्र सोलंकी, अभिषेक शर्मा, सुरेश तेली ने रक्तदान किया एवं शिविर को सफल बनाने में सक्रिय सहयोग किया। शिविर में अभिषेक शर्मा ने दुर्लभ रक्त ओ नेगेटीव एवं कुलदीप सोनी ने बी नेगेटीव रक्तदान किया। रक्त संग्रहण रामस्नेही ब्लड बैंक द्वारा किया गया। सहयोग सेवार्थ फाउंडेशन के सचिव गोपाल विजयवर्गीय ने रक्तदान की पहल के लिए सभी रक्तविरो का अभिनन्दन किया।