भाविप का खेलकूद सप्ताह जारी
बड़े ही जोश और दमखम के साथ उतरी टीमेँ
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
भीलवाड़ा 22 जून।
भारत विकास परिषद के सभी 6 शाखाओं के संयुक्त खेलकूद सप्ताह के तीसरे दिन हुए विभिन्न खेलो के परिणाम की जानकारी देते हुए खेलकूद प्रभारी प्रशांत खटोड़ ने जानकारी देते हुए बताया भारत विकास परिषद के सात दिवसीय खेलकूद सप्ताह जोर शोर से चल रहा है क्रिकेट प्रतियोगिता में दर्शकों को रोमांच का अनुभव हो रहा है विभिन्न प्रतियोगिताओं को लेकर भारत विकास परिषद के सदस्यों में जबरदस्त जोश एवं उत्साह है
भारत विकास परिषद के मुख्य संरक्षक कैलाश सोनी सचिव पंकज मिश्रा ने बताया कि महिला क्रिकेट में टीम मीरा और टीम झांसी दोनों के बीच मैच खेला गया जिसमे टीम झांसी विजेता रही और रिया खैराजानी वुमन ऑफ द मैच रही। इसी तरह बच्चों में बालवीर टीम जीती अरनव चेचानी मैन ऑफ द मैच रहे।
भारत विकास परिषद आजाद शाखा के अध्यक्ष अभिषेक सोमानी ने बताया कि पुरुषों की क्रिकेट प्रतियोगिता में भगत टाइटन और सुभाष टाइगर में सुभाष टाइगर 6 विकेट से जीता दीपक चंडालिया मैन ऑफ द मैच रहे।
इसी तरह दूसरा मैच खेला गया विवेकानंद चैलेंजर्स और आजाद फाइटर के बीच इसमे आजाद फाइटर 5 विकेट से जीता मैन ऑफ द मैच रहे कुणाल जाजू ।
शिवाजी सुपर किंग और प्रताप वारियर्स में शिवाजी सुपर किंग 6 रन से विजयी रहे और मैन ऑफ द मैच रहे आकाश अरोड़ा ।
कैरम के खेल की सभी श्रेणियों में पुरूष वर्ग में सचिन कोठारी,अरुण बाहेती,दिलीप मालीवाल एवं शिवम प्रहलादका पुरुष वर्ग में विजेता रहे।
महिला वर्ग में विजया सोमानी
बालक बालिका वर्ग में आरव अजमेरा, तृषा सोमानी स्पर्श कोठारी राघव अजमेरा आदि विजेता रहे
स्केल कुछ सप्ताह में सभी राष्ट्रीय रीजनल प्रांतीय एवं स्थानीय पदाधिकारी एवं सदस्य बड़े ही जोश और खरोश के साथ सम्मिलित हुए ।