सीए कोर्स की नई स्कीम 1 जुलाई से लागू
सीए इंटरमीडिएट एवं सीए फाइनल की पुरानी स्कीम के अंतर्गत अंतिम परीक्षा नवम्बर 2023
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) मोनु सुरेश छीपा दी इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया की भीलवाडा शाखा अध्यक्ष सीए दिनेश आगाल ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि सीए कोर्स की शिक्षा एवं प्रशिक्षण की नई योजना की घोषणा इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने विभिन्न हितधारकों से मिले इनपुट पर विचार करने के बाद अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा मानकों और राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2020 (एनईपी) के अनुरूप शिक्षा और प्रशिक्षण की नई योजना तैयार की है। शिक्षा और प्रशिक्षण की नई योजना 22 जून, 2023 को भारत के राजपत्र में अधिसूचित की गई है और 1 जुलाई, 2023 से लागू होगी। शाखा सचिव सीए आलोक सोमानी ने बताया कि शिक्षा और प्रशिक्षण की नई योजना एक नज़र में, https://resource.cdn.icai.org/74483bos-nset.pdf पर उपलब्ध है। शिक्षा और प्रशिक्षण की नई योजना के कार्यान्वयन की महत्वपूर्ण तिथियाँ निम्नानुसार दी गई हैं:
1. मौजूदा योजना के तहत फाउंडेशन में पंजीकरण की अंतिम तिथि 1 जुलाई, 2023.
2. मौजूदा योजना के तहत इंटरमीडिएट और फाइनल पाठ्यक्रमों में पंजीकरण की अंतिम तिथि 30 जून, 2023.
3. नई योजना के तहत फाउंडेशन कोर्स में पंजीकरण और कन्वर्सेशन सेशन शुरू होने की तारीख 2 अगस्त, 2023.
4. नई योजना के तहत इंटरमीडिएट और फाइनल पाठ्यक्रमों में पंजीकरण और कन्वर्सेशन शुरू होने की तिथि 1 जुलाई, 2023.
5. नई योजना के तहत प्रथम फाउंडेशन परीक्षा जून, 2024.
6. नई योजना के तहत प्रथम इंटरमीडिएट एवं फाइनल परीक्षा मई, 2024.
7. मौजूदा योजना के तहत अंतिम फाउंडेशन परीक्षा दिसंबर, 2023.
8. मौजूदा योजना के तहत अंतिम इंटरमीडिएट और अंतिम परीक्षा नवंबर, 2023.
9. तीन वर्षीय प्रायोगिक प्रशिक्षण प्रारम्भ होने की अंतिम तिथि 30 जून, 2023.
10. दो वर्षीय निर्बाध व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रारंभ होने की तिथि 1 जुलाई, 2023.
पाठ्यक्रम, परिवर्तन योजना और अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (एफएक्यू) 1 जुलाई, 2023 को आयोजित किए जाएंगे। पेपर-वार छूट योजना की घोषणा उचित समय पर आईसीएआई द्वारा www.icai.org पर की जाएगी।