अजमेर में मिले दो बम सुरक्षित डिफ्यूज:एक किलोमीटर के क्षेत्र को घेरे में लिया, सेना के जवान व पुलिस रही मौजूद
अजमेर
अजमेर के निकट नसीराबाद के गांव नयागांव में खेत के पास जमीन में मिले दो बमों को सुरक्षित रूप से डिफ्यूज कर दिया गया है। इस दौरान एक किलोमीटर के क्षेत्र को सेना के जवानों ने घेरे में लिया और पुलिस की मदद से सुरक्षा की व्यवस्था की। इस दौरान वाहनों की आवाजाही भी बंद रखी गई।
नसीराबाद के निकट ग्राम नयागांव कास्या में सेब के आकार के दो बम शनिवार को नजर आए। इसके बाद सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सेना को सूचना की। मौके पर मौजूद पुलिस ने दोनों पुराने बमों का अवलोकन कर ग्रामीणों को इनके साथ छेड़छाड़ नहीं करने तथा इनसे दूर रहने की हिदायत दी। इसके बाद सेना के अधिकारी मौके पर पहुंचे और बम को अपनी कस्डडी में मौके पर ले लिया।
रविवार को करीब दो बजे सेना की टीम व पुलिस मौके पर पहुंची। सेना के अधिकारियों ने एक किलोमीटर के एरिया में किसी को भी आने से रोक दिया। इस दौरान मुख्य मार्ग पर पुलिस जाब्ता व सेना के अधिकारी तैनात रहे। इस दौरान बसों, टैम्पों व वाहनों चालकों सहित राहगीरों की आवाजाही भी पूरी तरह रोक दी गई। इसके बाद सेना के कुछ अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची और बम को डिफ्यूज करने की कार्रवाई की। सुरक्षित डिफ्यूज करने के बाद राहत की सांस ली। इस सम्बंध में सेना के अधिकारियों ने कुछ भी नहीं बताया है।