केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने किया लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय मेले के पत्रक का विमोचन
टेक्सटाइल, स्पिनिंग, वीविंग, प्रोसेसिंग, रेडीमेड, गारमेंट, मशीनरी, स्पेयर पार्ट्स, माइनिंग से संबंधी 150 से अधिक स्टाल का किया जाएगा प्रदर्शन
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) मोनु सुरेश छीपा वस्त्रनगरी भीलवाड़ा में आयोजित होने वाले लघु उद्योग भारती के इंडिया इंडस्ट्रियल फेयर 2023 में पत्रक का विमोचन किया गया। विमोचन केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्रकाश भाई, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष योगेश गौतम, महेंद्र खुराना, पाली इकाई से विनय बम्ब, विमल कटियार जितेंद्र चुघ, प्रदेश संयुक्त सचिव राजकुमार मेलाना, चित्तौड़ प्रांत कार्यकारिणी सदस्य अजय मूंदड़ा, भीलवाड़ा इकाई के अध्यक्ष एवं मेला समिति के चेयरमैन महेश हुरकट व अन्य पदाधिकारियों द्वारा किया गया। पूर्व मंत्री मदन दिलावर, राज्यवर्धन सिंह राठौड़, जयपुर सांसद रामचरण बोहरा, जयपुर नगर निगम के पदाधिकारी आदि उपस्थित थे। भीलवाड़ा इकाई द्वारा पीयूष गोयल को भीलवाड़ा में पूर्व में आगमन के दौरान बताई गई समस्याओं पर पुनः ध्यानाकर्षण कराया जिसे उन्हें उन्हें शीघ्र निवारण का आश्वासन दिया। इस मेले के उद्घाटन हेतु उन्हें निमंत्रित किया गया।
देश विदेश एवं स्थानीय के लगभग 10,000 व्यक्ति शामिल होंगे
महेश हुरकट ने बताया कि यह लघु उद्योग भारती का आठवां बड़ा मेला है जिसमें डेढ़ सौ से अधिक स्टाल लगाई जा रही है। इसके अंतर्गत सभी टेक्सटाइल, स्पिनिंग, वीविंग, प्रोसेसिंग, रेडीमेड, गारमेंट, मशीनरी, स्पेयर पार्ट्स, माइनिंग संबंधी स्टाल का प्रदर्शन किया जाएगा। यह प्रदर्शनी अंतरराष्ट्रीय स्तर की होगी। पूरे देश विदेश एवं स्थानीय लगभग 10,000 उद्योगपतियों तकनीकी अधिकारी कारखाना प्रबंधक एवं अन्य संबंधित व्यक्ति शामिल होंगे।
टेक्सटाइल उद्योग एवं मार्निंग उद्योग नया आयाम स्थापित करेगा
महेश हुरकट ने बताया कि इस भव्य आयोजन से भीलवाड़ा टेक्सटाइल उद्योग एवं मार्निंग उद्योग विश्व के मानचित्र पर अपना नया आयाम स्थापित करेगा। जिससे इस टेक्सटाइल माइनिंग एवं अन्य लघु मध्यम उद्योगों को और पल्लवित होने का अवसर मिलेगा तथा देश की अर्थव्यवस्था 5 ट्रिलियन तक पहुंचने में सहायक सिद्ध होगी। मेले में स्टॉल्स का आवंटन प्रारंभ कर दिया गया है। उद्यमियों में वह मशीनरी सप्लायर यार्न स्पिनर्स में स्टाल बुक कराने का अच्छा खासा उत्साह देखा गया। प्रथम आओ प्रथम पाओ के आधार पर स्टाल का आवंटन किया जा रहा है।
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल से यार्न में बीआईएस लागू करने पर चर्चा
केंद्रीय कपड़ा मंत्री पियूष गोयल से यार्न में बी आई एस लागू करने के बारे में चर्चा की गई। लघु उद्योग भारती के पदाधिकारीयो का कहना था की बी आई एस लागू होने से यार्न की लागत बढ़ेगी और यार्न की लागत बढ़ने से कपड़े की लागत बढ़ेगी,जिससे आम आदमी के लिए कपड़ा महंगा हो जाएगा। इस संबंध में केंद्रीय मंत्री को ज्ञापन भी दिया गया।