बिजयनगर सेवादल कांग्रेस ने किया ध्वज वंदन कार्यक्रम सम्पन्न!
========
बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) मोनु सुरेश छीपा कांग्रेस सेवादल के निर्देश पर अजमेर देहात जिला सेवादल कांग्रेस जिलाध्यक्ष जयशंकर चौधरी के आदेशानुसार बिजयनगर सेवादल कांग्रेस ने महीने के अंतिम रविवार को ध्वज वंदन कार्यक्रम किया गया।
कार्यक्रम में ध्वजारोहण कर वन्दे मातरम् गीत गाया और कांग्रेस सेवादल की रीति नीति पर विचार गोष्ठी रखी गई।
कार्यक्रम में सेवादल कांग्रेस पदाधिकारियों ने संगठन मजबूती और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा चलाए जा रहे मंहगाई राहत शिविरों में योजनाओं वंचित परिवारों को सरकार की योजना से लाभान्वित करने पर ज्यादा से ज्यादा राहत शिविरो में रजिस्ट्रेशन कराने में लोगों की मदद करने पर जोर दिया।
इस दौरान अजमेर देहात सेवादल कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष व मसूदा प्रभारी रामलाल नगवाड़ा ,जिला प्रशिक्षक ज्ञानचंद गोखरू, नगरपालिका पार्षद दुली चंद बेरवा व संगठन उपाध्यक्ष सुरेंद्र कांवडिया, महासचिव गोपाल सिंह चौहान, बरल द्वितीय इकाई अध्यक्ष ओमप्रकाश वेष्णव,प्रवक्ता इकबाल हुसैन, सयुक्त सचिव श्रवण नकवाल,सह कोषाध्यक्ष महावीर नाबेडा , मुकेश राणा , मोहम्मद सद्वीक शाह,याकुब मोहम्मद, केलाश आरजिया,रवि उर्फ़ बच्छराज साहू , सुरेश धोबी सहित मौजूद थे। आयोजित ध्वज वंदन कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान के साथ किया गया।