भोपाल में आयोजित प्रधानमंत्री मोदी के *मेरा बूथ सबसे मजबूत* में भीलवाड़ा जिले से 27 जून को 6 प्रतिनिधि भाग लेंगे
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
भीलवाड़ा 25 जून
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेगा शो मेरा बूथ सबसे मजबूत का शुभारंभ 27 जून को वीडियो लाइव भोपाल मध्य प्रदेश में आयोजित कार्यक्रम के लिए भीलवाड़ा जिले से भाजपा जिला अध्यक्ष एडवोकेट लादू लाल तेली के निर्देश पर 6 प्रतिनिधि भाग लेने जाएंगे
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि कार्यक्रम के लिए जिले से 6 जनों का चयन किया गया है जिसमें विजय व्यास जिला संयोजक डाटा प्रबंधन, धर्मवीर सिंह कानावत जिला मीडिया सहसंयोजक ,ओम प्रकाश खटीक मंडल महामंत्री हुरड़ा, अनिल खटीक मंडल महामंत्री बिजोलिया, भाजपा युवा नेता कमल सिंह पूरावत , मंजू पालीवाल महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष भाग लेंगे! लाइव मेगा शो में देशभर के 2500 से ज्यादा प्रतिनिधि, कार्यकर्ता प्रशिक्षण लेंगे