भीलवाड़ा पंचमुखी दरबार में गुरु पूर्णिमा महोत्सव 3 को
भीलवाड़ा। भीलवाड़ा सहित मेवाड़ अंचल में जन-जन की आस्था के केंद्र श्री पंचमुखी दरबार में गुरु पूर्णिमा महोत्सव आगामी 3 जुलाई सोमवार को श्रद्धा और धूमधाम से मनाया जाएगा। श्री पंचमुखी दरबार के महंत त्यागी लक्ष्मण दास ने बताया कि गुरु पूर्णिमा महोत्सव 3 जुलाई सोमवार को मनाया जाएगा महोत्सव के तहत प्रातः 9.15 बजे गुरु चरणों (चरण पादुका) पूजन कार्यक्रम होगा जिसमे संत कम गुरु पूजन कार्यक्रम करेंगे और इसके बाद भक्तों श्रद्धालुओं द्वारा भी गुरु चरण पादुक पूजन किया जाएगा और शाम को 5:00 बजे से लेकर 8:00 बजे तक प्रसाद वितरण का कार्यक्रम होगा। गुरु पूर्णिमा महोत्सव पर दरबार में राजस्थान सहित अन्य प्रदेशों से भी संत गण और दरबार के श्रद्धालु भक्त पहुंचते हैं। गुरु पूर्णिमा महोत्सव को लेकर श्री पंचमुखी दरबार में तैयारियां शुरू कर दी गई है। मंदिर प्रांगण को भव्य तरीके से सजावट की जाएगी। आयोजन को लेकर दरबार के भक्तों और श्रद्धालुओं में उत्साह का वातावरण है ।