भाविप संग आरके आरसी क्षेत्रीय माहेश्वरी सभा ने किया शिवाजी गार्डन में पौधारोपण
100 फलदार एवं छायादार पोधो के
वृक्ष बनने तक लिया सार संभाल का संकल्प
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) मोनु सुरेश छीपा भारत विकास परिषद आजाद शाखा एवं आरके आरसी व्यास क्षेत्रीय माहेश्वरी सभा के संयुक्त तत्वावधान में शहर के प्रमुख उद्यान शिवाजी गार्डन में 100 फलदार एवं छायादार बनने वाले वृक्षों का पौधारोपण किया गया। पर्यावरण मीडिया प्रभारी किरण सेठी ने बताया कि परिषद द्वारा वर्षा काल में विभिन्न स्थानों में लगभग 1000 फलदार एवं छायादार पौधारोपण किया जाएगा। भारत विकास परिषद आजाद शाखा के मुख्य संरक्षक कैलाश सोनी के मुख्य आतिथ्य में आर के आर सी व्यास कॉलोनी माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष नारायण लाल लढा, मंत्री कमलेश लाठी के विशिष्ट अतिथि मे विभिन्न प्रजातियों के पोधो का पौधारोपण हुआ भाविप आजाद शाखा के सचिव पंकज मिश्रा ने बताया कि प्रत्येक पौधे को एक एक व्यक्ति के जिम्मे किया गया है जिसमें जब तक वह वृक्ष नहीं बन जाता तब तक की सार संभाल का की जिम्मेदारी उसी व्यक्ति की होगी। इस दौरान सुरेश कचोलिया, प्रदीप बल्दवा, प्रेमशंकर झंवर, राम नारायण बिरला, मनीष सेठी, दीपेश खंडेलवाल, नरेंद्र डाड, रूपलाल गगरानी, गिरिराज असावा, उमेश ओझा, मनीष चेचानी, प्रवीण पारख, आकाश बोहरा, महिला प्रमुख संगीता जागेटिया, सन्नू असावा, ओम नुवाल, रामचंद्र मूंदड़ा, छीतरमल लड्डा, बसंतीलाल मूंदड़ा, सुनील सोडाणी, दिलीप काबरा, दिनेश वर्मा, ओम प्रकाश शर्मा, प्रशांत समदानी, अशोक मूंदड़ा, कैलाश सोमानी, पीडी आगीवाल, ओमप्रकाश मुंदड़ा, सुरेश न्याति, कृष्ण गोपाल बाहेती, मोहित गग्गड़, रोहित गग्गड़ सहित कई सदस्य मौजूद थे।