बिजयनगर में सिखवाल ब्राह्मण समाज ने महर्षि श्रृंग ऋषि की जयंती धूमधाम से मनाई!
======
बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) मोनु सुरेश छीपा बिजयनगर सिखवाल ब्राह्मण समाज द्वारा रविवार को श्रृंग ऋषि जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया! विप्र समाज भवन श्री गणेश मंदिर से श्रृंग ऋषि की पूजा अर्चना की व शोभायात्रा जुलूस शुरू हुआ जो गाजे-बाजे के साथ शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए श्री गणेश मंदिर पहुंचा, जहाँ मुख्य समारोह आयोजन हुआ, जिसमें वर्ष 2023 में प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं को
गुरुपूर्णिमा के अवसर पर प्रतिभाओं को सिखवाल ब्राह्मण समाज द्वारा सम्मानित किया गया! कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सिखवाल समाज के कैलाश चंद्र शर्मा ज्वाइंट सेक्रेट्री राजस्थान सरकार जयपुर व निरुपम पांडे केकड़ी मैनेजर एवं विप्र समाज की महिला अध्यक्ष विजयलक्ष्मी पाराशर, पार्षद निधि शर्मा, भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष
नवीन शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे । कार्यक्रम में विजयनगर विप्र समाज अध्यक्ष ओम प्रकाश विजयनगर, सुखवाल समाज अध्यक्ष गोविंद नारायण शर्मा, कन्हैया लाल व्यास पीटीआई, शिवदयाल पांड्या, राधेश्याम शर्मा ,अनिल तिवारी आरटीओ, कन्हैयालाल व्यास, लक्ष्मण लाल शर्मा, माधव प्रसाद शर्मा, सत्यनारायण शर्मा, अरुण शर्मा ,राजेंद्र शर्मा , सतीश ओझा, बालूराम नागला, अनिल नागला, ओम प्रकाश शर्मा, दिनेश शर्मा, निर्मल नागला, ऐश्वर्या व्यास, गौरव व्यास, कन्हैयालाल जीसीसीआई समाज के गणमान्यजन मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन बालमुकुंद जोशी ने किया।