भीलवाड़ा अल्पसंख्यक मोर्चा ने किया प्रदेश महामंत्री दामोदर अग्रवाल का भव्य स्वागत
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) मोनु सुरेश छीपा भाजपा प्रदेश संगठन द्वारा मेवाड़ के मोदी कहे जाने वाले दामोदर अग्रवाल को प्रदेश महामंत्री का दायित्व दिए जाने पर भीलवाड़ा अल्पसंख्यक मोर्चा ने प्रदेश संगठन का आभार जताया एव साथ ही अग्रवाल का स्वागत अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष हमीद मोहम्मद शेख़ व मोर्चे के प्रभारी कैलाश जीनगर के सानिध्य एवं ज़िला अध्यक्ष इमरान कायमखानी के नेतृत्व में स्टेशन चौराहा भीलवाड़ा पर मेवाड़ी पगड़ी व हार पहनाकर मोर्चे के वरिष्ठ व युवा कार्यकर्ताओं ने किया। दामोदर पूर्व में दो बार जिला संगठन में बहुत ज़िमेदारी से संगठन को मजबूती प्रदान करते हुवे गुजरात एव यूपी में भी शिर्ष नेतत्व के निर्देशानुसार भाजपा को जीत दिलाई थी राजस्थान में कई बार अलग अलग जिलो की ज़िमेदारी निभाते हुवे इनके नेतत्व में भाजपा ने अच्छा प्रदर्शन किया । इसी के चलते प्रदेश संगठन ने प्रदेश महामंत्री की ज़िमेदारी सौपी। इस अवसर पर मोर्चे के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य यूसुफ़ रंगरेज, पूर्व ज़िला अध्यक्ष अब्दुल रसीद पठान, पूर्व वक़्फ़ बोर्ड ज़िला संयोजक अयूब रंगरेज, ज़िला मंत्री बरकत सोरगर, सुभाष मण्डल अध्यक्ष कमालुद्दीन मंसूरी , शाहपुरा ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष गुलशेर कायमखानी, शहज़ाद रंगरेज , याकूब ख़ान, सलाम भाई नागोरी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।